गोकशी के लिए ले जाए जा रहे थे पशु, तस्कर पकड़े

गोकशी के लिए बेरहमी से एक गाड़ी में भरकर ले जा रहे गाड़ी चालक को काहनौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:00 AM (IST)
गोकशी के लिए ले जाए जा रहे थे पशु, तस्कर पकड़े
गोकशी के लिए ले जाए जा रहे थे पशु, तस्कर पकड़े

संवाद सहयोगी, कलानौर: गोकशी के लिए बेरहमी से एक गाड़ी में भरकर ले जा रहे गाड़ी चालक को काहनौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित से एक गाड़ी भी बरामद की गई है। गोरक्षा समिति कलानौर के प्रधान मनदीप मोर को सूत्रों से खबर मिली कि निगाना गांव से तीन गोवंश गोकशी के लिए भेजे जा रहे हैं। वहीं, टीम के साथ मौके पर पहुंचे नगर निगम रोहतक के सीनियर डिप्टी मेयर ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सूचना मिलते ही समिति के सदस्यों मोहित, प्रकाश व योगेश ने काहनौर गांव के अस्पताल के पास सिवाना मार्ग के पास नाकाबंदी कर दी। गो रक्षा की टीम को आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जाने लगी। कुछ ही समय के बाद निगाना गांव की तरफ से एक गाड़ी आती दिखाई दी। टीम ने रुकने का इशारा किया गया तो चालक ने गाड़ी को एकदम रोक दिया। रुकते ही गाड़ी से चालक एकदम घबरा गया। पूछताछ में काबू किए युवक ने अपना नाम झज्जर जिले के बुपनिया गांव निवासी सुदामा बताया। टीम ने मौका पर चैक किया गया तो पिकअप में बड़ी बेरहमी से गोवंश को ठूस ठूस कर भर रखा था। टीम ने डंपर से दो गाय व एक बछड़े को बरामद किया गया। पूछताछ में चालक ने बताया ने की वह इन गोवंशों को निगाना गांव के संदीप के घर से भर कर लाया था। इसके बाद समिति के सदस्यों ने इसकी सूचना काहनौर चौकी में दी। गो तस्करी का पता चलने के बाद रोहतक नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर राजू सहगल भी चौकी में पहुंचे। आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने गो रक्षा समिति के प्रधान मनदीप मोर की शिकायत पर निगाना निवासी संदीप व चालक सुदामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी