आंगनबाड़ी वर्कर्स ने निकाली पोषण जागरूकता रैली

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मनाए जा रहे पोषण माह के तहत मंगलवार को आंगनबाड़ी वर्कर्स की ओर से रामगोपाल कालोनी में पोषण जागरुकता रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 09:55 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 09:55 AM (IST)
आंगनबाड़ी वर्कर्स ने निकाली पोषण जागरूकता रैली
आंगनबाड़ी वर्कर्स ने निकाली पोषण जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, रोहतक : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मनाए जा रहे पोषण माह के तहत मंगलवार को आंगनबाड़ी वर्कर्स की ओर से रामगोपाल कालोनी में पोषण जागरुकता रैली निकाली गई। महिलाओं को पौष्टिक भोजन लेने व जंग फूड से बचने का संदेश दिया गया। रैली की अगुवाई सुपरवाइजर प्रतिमा ने की। इस मौके पर आंगनबाड़ी वर्कर्स सुशीला, शांति, सुदेश व सावित्री आदि मौजूद रही। उधर, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी बिमलेश कुमारी ने बताया कि पोषण माह के दौरान बच्चों को हरी पत्तेदार सब्जियां व फलों के सेवन के प्रति जागरुक किया जा रहा है। वहीं, महिलाओं व किशोरियों को अनीमिया व इससे होने वाली कमियों की जानकारी दी जा रही। साथ ही उन्हें पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा। वहीं, आंगनबाड़ी वर्कर्स की ओर से महिलाओं को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरुक किया जा रहा है। महिलाओं को हैंडवाश का सही तरीका सहित मास्क का प्रयोग करने व उचित शारीरिक दूरी रखने व सैनिटाइजर का प्रयोग करने की जानकारी भी दी गई। मंगलवार को सुपोषण दिवस मनाया गया। इस दौरान जिला की सभी 1004 आंगनबाड़ियों में महिलाओं को किचन गार्डनिग योजना का महत्व भी बताया गया।

chat bot
आपका साथी