रोहिणी कोर्ट में गैंगवार के बाद रोहतक कोर्ट में और बढ़ेगी सुरक्षा, खाका तैयार

रोहिणी कोर्ट में हुई गैंगवार के बाद रोहतक कोर्ट की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:10 AM (IST)
रोहिणी कोर्ट में गैंगवार के बाद रोहतक कोर्ट में और बढ़ेगी सुरक्षा, खाका तैयार
रोहिणी कोर्ट में गैंगवार के बाद रोहतक कोर्ट में और बढ़ेगी सुरक्षा, खाका तैयार

जागरण संवाददाता, रोहतक : रोहिणी कोर्ट में हुई गैंगवार के बाद रोहतक कोर्ट की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। शनिवार को एसपी राहुल शर्मा ने सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिग ली। करीब एक घंटे तक चली मीटिग में कोर्ट की सुरक्षा को लेकर मंथन किया गया कि किस तरीके से सुरक्षा के और अधिक पुख्ता बंदोबस्त किए जा सकते हैं। लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में सुबह के समय क्राइम मीटिग बुलाई गई। इस दौरान एसपी राहुल शर्मा ने सबसे पहले कोर्ट की सुरक्षा को लेकर मंथन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कोर्ट में रोजाना थाना प्रभारी और सीआइए के अलावा डीएसपी की ड्यूटी भी लगाई जाए। हर दिन अलग-अलग डीएसपी को यह जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को भी एक-एक दिन कोर्ट सुरक्षा में ड्यूटी देनी होगी। इसके अलावा 27 सितंबर को होने वाले भारत बंद को लेकर भी चर्चा की गई। एसपी से सभी थाना प्रभारियों को जिम्मेदारी दी कि अपने-अपने एरिया में नाकाबंदी और चेकिग कर शांतिपूर्ण माहौल रखे। आपात स्थिति में पुलिस लाइन भी रिजर्व में फोर्स रहेगी, जिसे किसी भी स्थान पर तुरंत भेजा सके। स्नेचिग रोकने के लिए चलेगी चेकिग

क्राइम मीटिग के दौरान स्नेचिग की घटनाओं पर भी एसपी ने खाका तैयार किया। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में पुलिस की गतिविधि दिखाई देनी चाहिए। खासकर रात के समय विशेष चेकिग अभियान चलाया जाए। जिससे असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके। इसके अलावा शक के दायरे में आने वाले व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जाए। थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए कि अपने-अपने एरिया में वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर समन्वय बनाकर रखे, जिससे लोग पुलिस से डरने की बजाय दोस्त की तरह काम करें। गंभीरता से करें काम, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

एसपी राहुल शर्मा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। शिवाजी कालोनी थाने के जांच अधिकारी की लापरवाही का मुद्दा भी बैठक में उठा। जिस पर उन्होंने हिदायत दी कि गंभीरता के साथ काम करना होगा। जो भी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी