रोहतक में कोविड मरीजों के लिए फिलहाल पर्याप्त व्यवस्थाएं, संक्रमण बढ़ा तो बिगड़ सकती है स्थिति

रोहतक पीजीआइएमएस और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए जिले में करीब 10 हजार क्रमिक बेडों की व्यवस्था की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 09:45 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 09:45 AM (IST)
रोहतक में कोविड मरीजों के लिए फिलहाल पर्याप्त व्यवस्थाएं, संक्रमण बढ़ा तो बिगड़ सकती है स्थिति
रोहतक में कोविड मरीजों के लिए फिलहाल पर्याप्त व्यवस्थाएं, संक्रमण बढ़ा तो बिगड़ सकती है स्थिति

जागरण संवाददाता, रोहतक : पीजीआइएमएस (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए जिले में करीब 10 हजार क्रमिक बेडों की व्यवस्था की है। हालांकि संक्रमण की बढ़ती दर और आने वाले सर्दी के मौसम में लोगों को अधिक बीमारी होने के कारण स्थिति बिगड़ सकती है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पर्याप्त व्यवस्थाएं होने का दावा करते हैं, लेकिन भविष्य में इंतजाम नाकाफी हो सकते हैं।

अप्रैल में कोरोना संक्रमण का प्रकोप शुरू होने के साथ ही जिले में 10 हजार मरीजों के उपचार के लिए व्यवस्था करने के निर्देश सरकार ने दिए थे। इसके बाद सरकार ने विभिन्न स्थानों पर अस्थाई अस्पताल संचालन की व्यवस्था तैयार की थी। हालांकि अभी तक इसकी आवश्यकता नहीं पड़ी है और 95 फीसद मरीज एसिप्टोमेटिक होने के कारण उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। फिलहाल जिले में 5021 मरीजों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 1196 मरीजों का ही उपचार किया जा रहा है। फिलहाल पीजीआइएमएस में पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है तो वहीं 1100 डी टाइप सिलेंडर ऑक्सीजन की भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। वर्जन

मरीजों की संख्या बढ़ने के पूर्वानुमान को देखते हुए पहले ही व्यवस्था की जा चुकी है। हालांकि अभी तक इसकी आवश्यकता नहीं पड़ी है। लेकिन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है।

डा. अनिल बिरला, सिविल सर्जन, रोहतक

कोविड अस्पताल ---

पीजीआइएमएस कुल बेड -- 500

आइसीयू बैड --- 32

वेंटीलेटर -- 32

ऑक्सीजन युक्त बेड --- 190 सिविल अस्पताल ---

कुल बेड -- 20

आइसीयू बेड -- 07

वेंटिलेटर -- 02

ऑक्सीजन युक्त बेड -- 15 काएनोस अस्पताल --

कुल बेड -- 15

आइसीयू बेड -- 06

वेंटिलेटर -- 04

ऑक्सीजन युक्त बेड -- 04 कोविड हेल्थ सेंटर ---

अस्पताल का नाम कुल बेड आइसीयू बेड वेंटिलेटर ऑक्सीजन युक्त बेड

होली हार्ट अस्पताल 04 02 02 04

सिवाच हॉस्पिटल 06 00 00 02

मान हॉस्पिटल 10 01 02 05

मानसरोवर हॉस्पिटल 08 00 03 02

पोज़्ट्रोन हॉस्पिटल 15 00 06 10

ऑक्सीजन हॉस्पिटल 05 00 05 05

नोबल हार्ट हॉस्पिटल 05 00 03 05

लाइफ केयर अस्पताल 12 01 05 02

सन फ्लैग हॉस्पिटल 12 01 05 02 कोविड केयर सेंटर --

गौड़ ब्राह्मण डिग्री कालेज कुल बेड -- 100

बाबा मस्तनाथ विवि कुल बेड -- 50

chat bot
आपका साथी