बैक्वेंट हाल में नहीं चला सकेंगे एसी, कार्यक्रम में प्रत्येक व्यक्ति के बीच तीन फीट रखनी होगी दूरी

जागरण संवाददाता रोहतक अब बैक्वेंट संचालन के लिए प्रशासन ने नियम जारी किए हैं। प्रत्येक बै

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:23 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:23 AM (IST)
बैक्वेंट हाल में नहीं चला सकेंगे एसी, कार्यक्रम में प्रत्येक व्यक्ति के बीच तीन फीट रखनी होगी दूरी
बैक्वेंट हाल में नहीं चला सकेंगे एसी, कार्यक्रम में प्रत्येक व्यक्ति के बीच तीन फीट रखनी होगी दूरी

जागरण संवाददाता, रोहतक : अब बैक्वेंट संचालन के लिए प्रशासन ने नियम जारी किए हैं। प्रत्येक बैंक्वेट संचालक को इन नियमों के अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। नियमों की उल्लंघना पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए नियमों की पालना करना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के लिए प्रयोग किए जाने वाला बैंक्वेट हाल हवादार होना चाहिए।

बैंक्वेट हाल में एसी के संचालन प्रयोग वर्जित किया गया है। अगर बैंक्वेट हाल में निर्धारित संख्या से ज्यादा व्यक्ति जमा पाए जाते हैं तो इसे नियमों की उल्लंघना माना जाएगा और संबंधित संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक व्यक्ति के बीच तीन फुट की दूरी होना भी जरूरी है। बैंक्वेट हाल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए सिर पर कवर, दस्ताने के साथ-साथ उनका मास्क पहनना भी जरूरी है। बैंक्वेट हाल में काम करने वाले कर्मचारियों कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों को आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करना होगा। बैंक्वेट हाल में प्रत्येक स्थान पर कीटाणु रहित क्षमता भी संचालक को सुनिश्चित करनी होगी। इसके साथ ही बैंक्वेट हाल में ऐसे सभी उपकरण जो मानव संपर्क में आते हैं जैसे डोर हैंडल, वाहन पार्किंग, शौचालय, फर्श, लिफ्ट व रेलिग आदि को एक प्रतिशत सोडियम हाइपो क्लोरीन घोल से सैनिटाइजर करना होगा। खांसी, जुकाम से परेशान व सांस लेने में दिक्कत तो एंट्री रहेगी बैन

जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार प्रवेश द्वार, शौचालय व अन्य स्थानों पर सैनिटाइजर उपलब्ध करवाना भी जरूरी है। खांसी, जुखाम व सांस लेने में जिन लोगों को परेशानी है, उनका बैंक्वेट हाल प्रवेश वर्जित किया गया है। बैंक्वेट हाल में शराब पीना, गुटका, तंबाकू व धूम्रपान के सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया है और थूकने पर जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि बैंक्वेट हाल के मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिग उपकरण सहित एक व्यक्ति की तैनाती जरूरी है। कोई भी व्यक्ति थर्मल स्क्रीनिग, हाथों को सैनिटाइज किए बिना व मास्क के बिना प्रवेश न कर पाए। कार्यक्रम में आने वालों का ब्योरा मोबाइल सहित रखा जाएगा। -- सरकार लाकडाउन के आदेश देरी से करती है जारी : गुलशन ईशपुनियानी

शौरी क्लाथ मार्केट के प्रधान गुलशन ईशपुनयानी ने कहा कि हमें जानकारी हुई है कि तीन सप्ताह के संपूर्ण लाकडाउन के बाद सरकार ने लाकडाउन में ढील देते हुए शर्तों के साथ दुकान खोलने की अनुमति दी थी, जिसे आगे हर बार तीन सप्ताह से सम-विषम के हिसाब से क्रम बढ़वाया जाता रहा है। ईशपुनयानी ने कहा सरकार हर सप्ताह नए जारी होने वाले आदेश को कभी भी समय से जारी न करके रविवार रात को जारी करती है, जिससे व्यापारी वर्ग मे असमंजस का माहौल बना रहता है।

chat bot
आपका साथी