पीजआइएमएस में शुरू हुआ छठा रिवाइज बेसिक कोर्स

जागरण संवाददाता रोहतक पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के मेडिकल एजूकेशन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:01 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:01 AM (IST)
पीजआइएमएस में शुरू हुआ छठा रिवाइज बेसिक कोर्स
पीजआइएमएस में शुरू हुआ छठा रिवाइज बेसिक कोर्स

जागरण संवाददाता, रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के मेडिकल एजूकेशन सभागार में बुधवार से तीन दिवसीय छठा रिवाइज बेसिक कोर्स शुरू हो गया है। कोर्स का शुभारंभ पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति डा. रोहताश कंवर यादव ने किया। मंच का संचालन बेहोशी एवं ‌िर्क्रटिकल केयर विभाग के प्रोफेसर डा. प्रशांत कुमार ने किया।

चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कार्यकारी कुलपति डा. रोहताश यादव ने कहा कि पीजीआइएमएस अपने संस्थान के चिकित्सकों को नए कोर्स से हमेशा अपडेट रखता है और इस कोर्स के लिए वे इंचार्ज डा. सुजाता सेठी व उनकी टीम को बधाई देते हैं, जो समय-समय पर इस प्रकार के कोर्सों का आयोजन करवाती रहती हैं। डा. यादव ने कहा कि हमें भी अधिक से अधिक उत्साह के साथ इस प्रकार के कोर्स में हिस्सा लेना चाहिए ताकि हम नवीनतम जानकारी प्राप्त करके उससे अपने विद्यार्थियों को लाभांवित कर सकें। एनएमसी की ओर से ट्रेनिग के लिए इस संस्थान को चुना गया है अन्यथा चिकित्सकों को दूसरे प्रदेश या जिले में जाकर ट्रेनिग लेनी पड़ती। कोर्स की इंचार्ज डा. सुजाता सेठी ने बताया कि यह उनका छठा रिवाइज बेसिक कोर्स है। इसमें अध्यापकों को एमसीआई की नई गाइडलाइंस के बारे में बताया जाएगा। डा. प्रशांत कुमार ने बताया कि इस कोर्स में हर बार नए अध्यापक शामिल किए जाते हैं और इस बार करीब 25 अध्यापक हिस्सा ले रहे हैं। एमईयू के सदस्य डा. उमेश यादव ने बताया कि यह कोर्स चार से छह अगस्त तक चलेगा।

chat bot
आपका साथी