कोरोना से 63 वर्षीय महिला की मौत, जिले में अब 47 एक्टिव केस, वीरवार को आए तीन नए मामले

कोरोना संक्रमण के कारण वीरवार को शहर के सनसिटी निवासी 63 वर्षीय महिला की मौत हो गई। हालांकि कोरोना का ग्राफ अब निचले स्तर पर है। वीरवार को जिले में केवल 47 एक्टिव केस रह गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:29 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:29 AM (IST)
कोरोना से 63 वर्षीय महिला की मौत, जिले में अब 47 एक्टिव केस, वीरवार को आए तीन नए मामले
कोरोना से 63 वर्षीय महिला की मौत, जिले में अब 47 एक्टिव केस, वीरवार को आए तीन नए मामले

जागरण संवाददाता, रोहतक: कोरोना संक्रमण के कारण वीरवार को शहर के सनसिटी निवासी 63 वर्षीय महिला की मौत हो गई। हालांकि कोरोना का ग्राफ अब निचले स्तर पर है। वीरवार को जिले में केवल 47 एक्टिव केस रह गए हैं। वहीं पीजीआइ में अब 19 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं, जिनमें से आठ लोग वेंटिलेटर पर हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वीरवार को कोरोना संक्रमण के तीन नए केस आए। जिले में कोरोना की संक्रमण दर कम होकर 5.62 फीसद रह गई है तथा रिकवरी दर 97.70 फीसद हो गई है। कोविड-19 के 695 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से केवल 3 सैंपल पाजिटिव पाए गए, जबकि 326 सैंपल का परिणाम आना शेष है। जिले में वर्तमान में कोविड-19 के 47 एक्टिव मरीज है। इन एक्टिव मरीजों में से 23 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन है, जबकि 24 मरीज घरों में एकांतवास में कोविड-19 का इलाज ले रहे हैं।

-दो लाख 94 हजार को लग चुकी डोज

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि अब तक 294228 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 22857 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार फ्रंटलाइन वर्कर को 17283 डोल दी जा चुकी है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग में 72249 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 89568 डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 100230 डोज लगाई जा चुकी है। वीरवार को कोविशील्ड की 1464 तथा को-वैक्सीन की 30 डोज लगाई गई। वहीं, ब्लैक फंगस के 253 मरीज इस समय पीजीआइ में उपचार ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी