अवैध शराब के साथ छह आरोपित गिरफ्तार, 595 बोतल बरामद

जागरण संवाददाता रोहतक जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए छह आरोपितो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:23 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:23 AM (IST)
अवैध शराब के साथ छह आरोपित गिरफ्तार, 595 बोतल बरामद
अवैध शराब के साथ छह आरोपित गिरफ्तार, 595 बोतल बरामद

जागरण संवाददाता, रोहतक : जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए छह आरोपितों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 595 शराब की बोतल बरामद की गई है। सांपला थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि एएसआइ बलजीत के नेतृत्व में उनकी टीम गश्त पर थी। सांपला के वार्ड-15 में चेकिग के दौरान कार सवार दो युवकों को पकड़ा गया। जिनके पास से 25 पेटी शराब बरामद की गई। आरोपितों की पहचान हिसार जिले के मदनहेड़ी गांव निवासी दीपक और रिकू के रूप में हुई। इसके अलावा सीआइए-2 के मुख्य सिपाही मुनीश की टीम ने हसनगढ़ स्थित एक दुकान में छापेमारी की। वहां से 22 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई। साथ ही यूपी के कन्नौज जिले के रामबोड़ा गांव निवासी सर्वेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। उधर, सिटी थाने के एसआइ अश्वनी की टीम ने लाढ़ौत रोड पर चेकिग के दौरान स्कूटी सवार युवक को पकड़ा। जिसकी पहचान रामगोपाल कालोनी निवासी संजय के रूप में हुई। आरोपित के पास से दस बोतल शराब बरामद की गई। वहीं पुरानी सब्जी मंडी थाने के मुख्य सिपाही अमित की टीम ने दयानंद मठ बुस्टर के पास से पाड़ा मुहल्ला निवासी अशोक को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से नौ बोतल शराब बरामद हुई। महम थाने के मुख्य सिपाही धर्मबीर की टीम ने भिवानी बस स्टैंड के पास से सीसर गांव निवासी संजय को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 12 बोतल शराब बरामद हुई। आरोपितों के खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्र में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, ये पुलिस के लिए चुनौती भी है।

chat bot
आपका साथी