567 कोविड सैंपल की जांच, कोई पाजिटिव नहीं

जागरण संवाददाता रोहतक कोरोना वायरल को लेकर संक्रमण का दौर फिर से शुरु हो गया ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:57 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:57 AM (IST)
567 कोविड सैंपल की जांच, कोई पाजिटिव नहीं
567 कोविड सैंपल की जांच, कोई पाजिटिव नहीं

जागरण संवाददाता, रोहतक : कोरोना वायरल को लेकर संक्रमण का दौर फिर से शुरु हो गया है। जिले में अब दो कोविड एक्टिव केस हो गए हैं। हालांकि मंगलवार को कोविड-19 के 567 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से एक भी पाजिटिव केस नहीं है। जबकि 233 सैंपल का परिणाम आना बाकी है। जिले में संक्रमण दर कम होकर 4.97 फीसद और रिकवरी दर 97.73 फीसद हो गई है। कोविड-19 के 567 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से एक भी सैंपल पाजिटिव नहीं पाया गया, जबकि 233 सैंपल का परिणाम आना शेष है। जिले में अब तक कोविड-19 के पांच लाख 20 हजार 499 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 25894 सैंपल पाजिटिव पाए गए तथा चार लाख 94 हजार 372 सैंपल नेगेटिव पाए गए। इनमें से उपचार के बाद 25326 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

अब तक आठ लाख 10 हजार 808 डोज

टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 810808 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 24144 डोज, फ्रंटलाइन वर्कर को 15186 डोज व 18 से 44 आयु वर्ग में 422900 डोज लगाई जा चुकी है। 45 से 60 आयु वर्ग में 187373 डोज व 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 161202 डोज लगाई जा चुकी है। कोविशिल्ड की 2371 व कोवैक्सीन की 385 डोज लगाई गई।

-आज छह स्थानों पर लगेगा वैक्सीनेशन कैंप

जिला टीकाकरण अधिकारी अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि 29 सितंबर को एमडीयू, जैनजति, सतिभाई साईदास, बीपी जैन, जेआर किसान कालेज व जैन स्थानक में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी