उत्सव के पहले दिन 5560 ने लगवाए कोरोना से बचाव के टीके, लक्ष्य से 23 फीसद ज्यादा

कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण की दर थामने के उद्देश्य से जिलेभर में कई जगह कोरोना से बचाव के टीके लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:38 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:38 AM (IST)
उत्सव के पहले दिन 5560 ने लगवाए कोरोना से बचाव के टीके, लक्ष्य से 23 फीसद ज्यादा
उत्सव के पहले दिन 5560 ने लगवाए कोरोना से बचाव के टीके, लक्ष्य से 23 फीसद ज्यादा

जागरण संवाददाता, रोहतक : कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण की दर थामने के उद्देश्य से रविवार को चार दिवसीय टीका उत्सव का शुभारंभ हुआ। जिले में 30 सेशन साइट पर 5560 लोगों ने डोज लगवाई। सुबह नौ से शाम पांच बजे तक टीकाकरण हुआ। सिविल अस्पताल, पीजीआइएमएस, पॉली क्लीनिक, गोकर्ण पीएचसी सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में टीकाकरण कराया गया। 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में रविवार को 4500 लोगों को डोज देने का लक्ष्य रखा था।

टीका उत्सव में लक्ष्य से करीब 23 फीसद ज्यादा लोग टीका लगवाने पहुंचे। टीकाकरण अभियान में ज्यादातर कोरोना साइट्स पर लोगों में उत्साह दिखा, वहीं प्रदेश के सबसे बड़े पीजीआइएमएस में महज टीका उत्सव के पहले दिन महज 20 ही टीका लगवाने पहुंचे। जिले में अभी तक 83005 लोगों ने टीका लगवाया है। रविवार को 5508 लोगों ने पहली डोज लगवाई, वहीं 52 टीके की दूसरी डोज के लिए पहुंचे। बता दें कि प्रदेशभर में 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जा रहा है। पीजीआइ में को-वैक्सीन की डोज की कमी, सिर्फ दूसरी डोज दी जा रही

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराए जा रहे टीकाकरण में कोविशील्ड व को-वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा रही है। को-वैक्सीन की कमी बनी हुई है। पीजीआइएमएस में बकायदा इसके लिए नोटिस चस्पा किया गया है। सुश्रुत ऑडिटोरियम स्थित कोरोना साइट की सुपरवाइजर डा. शीबा सेठी ने बताया कि एमएस कार्यालय की ओर से जारी नोटिस किया गया है। पहली डोज के लिए आने वालों के लिए सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन की सुविधा रहेगी। वहीं, को-वैक्सीन सिर्फ दूसरी डोज के लिए पहुंचने वालों के लिए उपलब्ध है। बता दें कि कोविशील्ड की पहली डोज के बाद छह से आठ सप्ताह के बाद दूसरी डोज लगती है। वहीं, को-वैक्सीन दूसरी डोज 28 दिन बाद लगवानी होती है। सोमवार-मंगलवार को नौ हजार को टीकाकरण का लक्ष्य

जिले में प्रत्येक सोमवार-मंगलवार को टीकाकरण अभियान चलाया जाता है। इस सप्ताह टीका उत्सव के बीच अभियान चलेगा। सिविल सर्जन डा. अनिल बिरला ने बताया कि अगले दो दिन नौ हजार को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 45 वर्ष से ऊपर कोई भी व्यक्ति एक फोटो पहचान पत्र के साथ सेशन साइट पर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करा सकता है। यहां भी हुआ टीकाकरण

श्री बालक पुरी धर्मार्थ औषधालय में पैराडाइज स्कूल की प्रिसिपल पूजा मलिक की देखरेख में टीकाकरण हुआ। 150 से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई। समाजसेवी राजेश जैन, सिविल सर्जन अनिल बिरला बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। शिवाजी कालोनी स्थित गुरुद्वारे में लगाए गए कैंप में 150 लोगों ने डोज लगवाई। सिविल अस्पताल के सीनियर डा. समीर की देखरेख में टीकाकरण हुआ। यहां डा. मंगलसेन विचार मंच अध्यक्ष मनोहर लाल वधवा ने सबसे पहले डोज लगवाई। जनता कालोनी स्थित वैश्य व्यायामशाला एवं गोशाला में भी 150 से अधिक लोगों ने टीका लगवाया।

chat bot
आपका साथी