लगातार चौथे दिन पहुंचे 500 इंजेक्शन, ब्लैक फंगस के मरीज भी होने लगे कम

पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में अब ब्लैक फंगस के लिए प्रदेश सरकार की ओर से दवा की खेप अधिक मात्रा में भेजी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:55 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:55 AM (IST)
लगातार चौथे दिन पहुंचे 500 इंजेक्शन, ब्लैक फंगस के मरीज भी होने लगे कम
लगातार चौथे दिन पहुंचे 500 इंजेक्शन, ब्लैक फंगस के मरीज भी होने लगे कम

जागरण संवाददाता, रोहतक: पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में अब ब्लैक फंगस के लिए प्रदेश सरकार की ओर से दवा की खेप अधिक मात्रा में भेजी जा रही है। लगातार चार दिन से करीब 500 इंजेक्शन पीजीआइएमएस में पहुंच रहे हैं। जो कि मरीजों के लिए राहत पहुंचाने वाली खबर है। इंजेक्शन अधिक संख्या में पहुंचने के कारण अब धीरे-धीरे समय पर कोर्स पूरा होने लग जाएगा। पीजीआइएमएस में ब्लैक फंगस के इस समय करीब 188 मरीज भर्ती हैं। बुधवार को 11 मरीजों के आपरेशन हुए। वहीं कोविड के हालात पीजीआइ में बिल्कुल सामान्य हो गए हैं। कोविड-19 ट्रामा सेंटर अस्पताल में इस समय 27 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 10 मरीज आईसीयू में हैं।

- रिकवरी दर 97.51 प्रतिशत पर पहुंची

जिले में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति में निरंतर ढलान दर्ज किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण दर कम होकर 5.67 प्रतिशत रह गई है तथा रिकवरी दर 97.51 प्रतिशत हो गई है। बुधवार को कोविड-19 के 802 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से केवल 8 सैंपल संक्रमित पाए गए, जबकि 134 सैंपल का परिणाम आना शेष है। जिले में वर्तमान में कोविड-19 के 104 एक्टिव मरीज है। इन एक्टिव मरीजों में से 45 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन है, जबकि 59 मरीज घरों में एकांतवास में कोविड-19 का इलाज ले रहे हैं। डाक्टर त्रेहान ने बताया कि बुधवार को कोविशिल्ड की 1647 तथा को-वैक्सीन की 672 डोज लगाई गई। ब्लैक फंगस से राहत दिलाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार का 506 इंजेक्शन की खेप पहुंची। पीजीआइएमएस में सिर्फ ब्लैक फंगस के 188 मरीज भर्ती हैं। बुधवार को 11 मरीजों के आपरेशन किए गए। कोविड-19 ट्रामा सेंटर अस्पताल में इस समय 27 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 10 मरीज आईसीयू में हैं।

डा. गजेंद्र, कार्यकारी जनसंपर्क अधिकारी, पीजीआइएमएस रोहतक।

chat bot
आपका साथी