48 घंटे का अल्टीमेटम, फिर हड़ताल पर जाएगी कैमिस्ट एसोसिएशन

जागरण संवाददाता रोहतक शहर के चार मेडिकल स्टोर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिए ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:46 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:46 AM (IST)
48 घंटे का अल्टीमेटम, फिर हड़ताल पर जाएगी कैमिस्ट एसोसिएशन
48 घंटे का अल्टीमेटम, फिर हड़ताल पर जाएगी कैमिस्ट एसोसिएशन

जागरण संवाददाता, रोहतक :

शहर के चार मेडिकल स्टोर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने के मामले में बुधवार को शहर के कैमिस्ट लघु सचिवालय में पहुंचे। जहां एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीएसपी गोरखपाल राणा से बातचीत कर अपना ज्ञापन सौंपा। कैमिस्ट एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का समय दिया है, उसके बाद एसोसिएशन हड़ताल कर देगी।

रोहतक जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान महेंद्र सिंह चावला ने बताया कि वे बुधवार को एसपी कार्यालय में डीएसपी गोरखपाल राणा सें मिले। उनके साथ शहर के चार मेडिकल स्टोर से हुई चोरी के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि डायल 112 के आने पर रूटीन गश्त वाली राइडर को हटा लिया गया था। अब डायल 112 के साथ-साथ रुटीन गश्त को भी जारी रखा जाएगा। चोरी की इस प्रकार की वारदात भविष्य में नहीं होने देने का आश्वासन उन्होंने दिया है। रोहतक जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान महेंद्र सिंह चावला ने कहा कि वे 48 घंटे का इंतजार करेंगे। अगर इस दौरान आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए तो शुक्रवार को रोहतक शहर में दवाईओं की सभी दुकानें बंद रहेगी। वहीं अगर इसके बावजूद भी आरोपित पकड़ में नहीं आए तो आगे की रणनीति बाद में मीटिग कर तय की जाएगी। डीएसपी से मिलने के दौरान चारों पीड़ित मेडिकल स्टोर संचालक गोदारा मेडिकल हाल से दिलीप गोदारा, विमल, प्रेम तायल, भूपसिंह व एसोसिएशन के उपप्रधान धीरज सुनेजा, सचिव अमित ढल, विजय वर्मा व डा. कथूरिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी