392 लोग संक्रमित मिले, 25 लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पूरे चरम पर दिखाई दे रही है। रविवार को जेल पीटीसी सुनारिया व पुलिस लाइन सहित 392 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। अकेले जेल विभाग के 17 पीटीसी के नौ तथा पुलिस लाइन के दो मामले शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:34 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:34 AM (IST)
392 लोग संक्रमित मिले,  25 लोगों की मौत
392 लोग संक्रमित मिले, 25 लोगों की मौत

जागरण संवाददाता, रोहतक: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पूरे चरम पर दिखाई दे रही है। रविवार को जेल, पीटीसी सुनारिया व पुलिस लाइन सहित 392 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। अकेले जेल विभाग के 17, पीटीसी के नौ तथा पुलिस लाइन के दो मामले शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जिले में 25 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में चार लोग ग्रामीण क्षेत्र से तथा 21 लोग शहरी क्षेत्र से हैं। ग्रामीण क्षेत्र के काफी गांव कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। सांगाहेड़ा में 18, माड़ौदी में 17, बनियानी में 15, निगाना में 12, गुढ़ा में आए 12, पहरावर में 10, बालंद में पांच व जिदराण में तीन कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना रिकवरी रेट 89.79 फीसद व संक्रमण दर 5.56 फीसद रही। जिले में अब एक्टिव केस 1883 रह गए हैं। रविवार को 1234 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज व 217 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है। कोरोना जांच के लिए 2129 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। सोमवार को 743 सैंपल की रिपोर्ट आएगी।

-25 लोगों की हुई मौत

कोरोना संक्रमण से मतकों में बहु अकबरपुर में 65 वर्षीय महिला, बनियानी में 75 वर्षीय महिला, राम नगर में 66वर्षीय पुरुष, देव कालोनी में 70 वर्षीय पुरुष, सैनिक कालोनी निवासी 48 वर्षीय महिला, मॉडल टाऊन निवासी 72 वर्षीय पुरुष, हरिनगर निवासी 62 वर्षीय पुरुष, सीसर खास निवासी 88 वर्षीय पुरुष, रोहतक निवासी 36 वर्षीय महिला, शीतल नगर निवासी 56 वर्षीय पुरुष, रामगोपाल कालोनी निवासी 70 वर्षीय पुरुष, डेरी मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय पुरुष, रोहतक निवासी 38 वर्षीय पुरुष, बोहर निवासी 31 वर्षीय महिला, रोहतक निवासी 43 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-चार निवासी 69 महिला, काठमंडी निवासी 35 वर्षीय महिला, विजय नगर निवासी 65 वर्षीय पुरुष, जींद बाईपास निवासी 75 वर्षीय महिला शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी