अन्त्योदय मेले में 370 व्यक्तियों ने करवाया पंजीकरण

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया। मेले में जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार भी पहुंचे। उन्होंने स्टालों का बारिकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेले में ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को चिन्हित किया था जिनमें से लगभग 370 व्यक्तियों ने लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:09 PM (IST)
अन्त्योदय मेले में 370 व्यक्तियों ने करवाया पंजीकरण
अन्त्योदय मेले में 370 व्यक्तियों ने करवाया पंजीकरण

संवाद सहयोगी, महम : खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया। मेले में जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार भी पहुंचे। उन्होंने स्टालों का बारिकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेले में ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को चिन्हित किया था, जिनमें से लगभग 370 व्यक्तियों ने लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाया। उपायुक्त कैप्टन ने कहा कि लाखनमाजरा व कलानौर में ये मेला लगाने के बाद वीरवार को ये मेला महम में लगाया गया। सरकार हर वर्ग के कल्याण की अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। उनका मुख्य उद्देश्य अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसी के मद्देनजर प्रदेश में हर परिवार का डाटा परिवार पहचान पत्र में संकलित किया गया और एक लाख रुपये से कम आय के परिवार के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना क्रियान्वित की है। इस मेले में अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, नगराधीश ज्योति मित्तल, प्रबंध निदेशक सहकारी चीनी मिल महम दलबीर सिंह फौगाट, एसडीएम प्रदीप अहलावत ने अन्त्योदय परिवार उत्थान मेले में लगाए गए स्टालों पर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले प्रार्थियों से बातचीत की। एसडीएम प्रदीप अहलावत ने बताया कि मेले में विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं के जानकारी के लिए लगभग 17 स्टाल लगाए गए। मेले के दौरान तहसीलदार मदन लाल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी महम सुमित व लाखनमाजरा राजपाल चहल, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर प्रसाद गोदारा, सहायक रोजगार अधिकारी नीलम बल्हारा, सहायक रोजगार अधिकारी महम धर्मेन्द्र, एसईपीओ कैलाश चन्द्र, सचिव नगरपालिका नरेंद्र सैनी, सीडीपीओ सुमन धनखड़, समाजसेवी डा. जसफूल, रामनिवास आर्य, पुलिस विभाग से चौकी इंचार्ज नफे सिंह, राजेश कुमार एसआइ, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

इन्होंने लगाए स्टाल :

मेले में हरियाणा रेडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटिड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय, सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, रोजगार विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशु पालन और डेयरी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, उद्यान विभाग द्वारा स्टॉल लगाई। मेले के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों ने यहां पर आने वाले लोगों को अपने विभागों से संबधित योजनाओं की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी