कोरोना संक्रमण के 369 नए मामले, 14 की मौत

जागरण संवाददाता रोहतक कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:45 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:45 AM (IST)
कोरोना संक्रमण के 369 नए मामले, 14 की मौत
कोरोना संक्रमण के 369 नए मामले, 14 की मौत

जागरण संवाददाता, रोहतक: कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी जिले में कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है। वहीं मंगलवार को भी कोरोना संक्रमण से 19 लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बुधवार को जिले में 369 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के अधिक केस आ रहे हैं। सांपला, बलियाणा, कुलताना, बनियानी व सांघी गांव में अधिक केस मिले हैं। सांघी पॉलिटेक्निक के सात छात्र, आइएमटी के दस कर्मचारी, सेक्टर-36 के दस, कर्मचारी शामिल हैं। संक्रमित होने वालों में पीजीआइ स्टाफ, पुलिसकर्मी, छात्र, अध्यापक शामिल हैं। बुधवार को कोरोना रिकवरी दर 88.35 फीसद व संक्रमण दर 5.29 फीसद रही। वहीं एक्टिव केसों की संख्या अब 2075 हो गई है, वहीं वीरवार को 1186 सैंपल की रिपोर्ट आएगी। बुधवार को 1533 को वैक्सीन की पहली डोज तथा 596 लोगों को दूसरी डोज दी गई।

इन लोगों की हुई मौत

मृतकों में सुनारिया खुर्द का 50 वर्षीय पुरुष, देव कालोनी रोहतक की 58 वर्षीय महिला, रोहतक शहर निवासी 71 वर्षीय पुरुष, कलानौर निवासी 30 वर्षीय पुरुष, जनता कालोनी निवासी 53 वर्षीय महिला, हरिसिंह कालोनी निवासी 65 वर्षीय महिला शामिल है। इसके अलावा सलारा मुहल्ला निवासी 30 वर्षीय पुरुष, डीएलएफ कालोनी निवासी 92 वर्षीय महिला, भारत कालोनी रोहतक निवासी 48 वर्षीय पुरुष, शुगर मिल कालोनी निवासी 66 वर्षीय महिला, खेड़ी साध निवासी 82 वर्षीय पुरुष, बनियानी निवासी 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण से जूझ रहे टिटोली गांव में बुधवार को दो लोगों की मौत हुई। एक मृतक की आयु 65 व दूसरे की 90 वर्ष रही। गांव में 24 लोगों की कोरोना जांच में से दो लोग और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रशासन की तरफ से गांव में वैक्सीनेशन कार्य भी शुरू किया गया है।

-गांव मायना में मिले 11 व्यक्ति कोरोना संक्रमित

गांव मायना में बाबा साहेब अंबेडकर चौपाल में कोरोना टेस्ट हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें सीएचसी करोंथा से डॉक्टर श्रेया, जयभगवान, एमपीएचडब्ल्यू राजेश की टीम ने गांव के व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट किया। जिसमें 11 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले। सभी को दवाई देकर होम आइसोलेशन किया गया। ग्रामीण काला मायना ने इस संदर्भ में प्रशासन से इस मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित सहायता उपलब्ध करवाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी