336 कोरोना संक्रमण के नए मामले, 18 की मौत

कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा जिले में लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को भी कोरोना से 18 लोगों की मौत हुई है तथा 336 नए मामले सामने आए हैं। लॉकडाउन में अगर लापरवाही बरती गई तो स्थिति गंभीर हो सकती है। ऐसे में सभी लोगों को अपने घर पर रहकर ही बचाव करना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:27 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:27 AM (IST)
336 कोरोना संक्रमण के नए मामले, 18 की मौत
336 कोरोना संक्रमण के नए मामले, 18 की मौत

जागरण संवाददाता, रोहतक: कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा जिले में लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को भी कोरोना से 18 लोगों की मौत हुई है तथा 336 नए मामले सामने आए हैं। लॉकडाउन में अगर लापरवाही बरती गई तो स्थिति गंभीर हो सकती है। ऐसे में सभी लोगों को अपने घर पर रहकर ही बचाव करना होगा।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार 336 नए मामले सामने आए हैं, जो कि चिता का विषय है। वहीं एक ही दिन में जिले से 18 लोगों की मौत होना भी स्थिति की भयावहता को दर्शा रहा है। कोरोना संक्रमितों में कई अध्यापक, छात्र, पीजीआइ स्टाफ सदस्य व दुकानदार शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मदीना, कन्हेली व बनियानी गांव से अधिक मामले सामने आए हैं। सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार रिकवरी दर अब 88.05 फीसद तथा संक्रमण दर 5.16 फीसद रही। जिले में एक्टिव केसों की संख्या अब दो हजार को पार कर 2069 हो गई है। वहीं सोमवार को 2989 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 1087 को दूसरी डोज दी गई। सोमवार को 3210 सैंपल जांच के लिए गए हैं। मंगलवार को 1994 सैंपल की रिपोर्ट आएगी।

-पीजीआइएमएस में हुई 18 लोगों की मौत

रोहतक पीजीआइएमएस में सोमवार का 18 लोगों की मौत हुई, जिसमें से नौ अन्य जिलों व नौ रोहतक जिले से संबंध रखने वाले हैं। प्रदेश के अन्य जिलों से हुई मौत में हिसार निवासी 65 वर्षीय महिला, झज्जर निवासी 52 वर्षीय पुरुष, सोनीपत निवासी 58 वर्षीय पुरुष, जींद निवासी 67 वर्षीय महिला, सोनीपत निवासी 65 वर्षीय महिला, दिल्ली निवासी 61 वर्षीय महिला, जींद निवासी 55 वर्षीय महिला, दिल्ली निवासी 59 वर्षीय पुरुष, भिवानी निवासी 80 वर्षीय महिला शामिल हैं। वहीं रोहतक जिले में सिसरौली निवासी 50 वर्षीय पुरुष, अंबेडकर कालोनी निवासी 65 वर्षीय महिला, शहर निवासी 42 वर्षीय पुरुष, पटेल नगर रेाहतक निवासी 64 वर्षीय पुरुष, बालंद निवासी 78 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-एक निवासी 73 वर्षीय महिला, कृपाल नगर रोहतक निवासी 66 वर्षीय पुरुष शामिल है।

chat bot
आपका साथी