खेरड़ी गांव के शिविर में 27 यूनिट रक्तदान

माडल दादरी जिला बनाओ संगठन एवं संत कबीर दास सेवा समिति खैरड़ी की तरफ से 56वें रक्तदान शिविर के दौरान कबीर मंदिर में 27 यूनिट रक्त एकत्रित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:07 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:07 AM (IST)
खेरड़ी गांव के शिविर में 27 यूनिट रक्तदान
खेरड़ी गांव के शिविर में 27 यूनिट रक्तदान

जागरण संवाददाता, रोहतक : माडल दादरी जिला बनाओ संगठन एवं संत कबीर दास सेवा समिति खैरड़ी की तरफ से 56वें रक्तदान शिविर के दौरान कबीर मंदिर में 27 यूनिट रक्त एकत्रित की गई। वहीं, इसी शिविर में दो व्यक्तियों अजय कुमार एवं मनीष कुमार ने अपना फार्म भरकर पीजीआइ रोहतक के लिए मरणोपरांत सहर्ष शरीर दान किया। शिविर का उद्घाटन गांव के निवर्तमान सरपंच भूपेंद्र सहरावत द्वारा किया गया तथा शिविर की अध्यक्षता कुलदीप, दीपक एवं राकेश खन्ना ने संयुक्त रूप से की। शिविर संचालक एडवोकेट अनिल साहू ने बताया कि यह शिविर संत कबीर, बाबा साहब आंबेडकर एवं चौधरी देवीलाल की याद में आयोजित किया गया। शिविर में 91 व्यक्तियों द्वारा पंजीकरण करवाया गया, कितु रेडक्रास सोसायटी द्वारा मात्र 27 यूनिट ही रक्त लिया गया। इस मौके पर राकेश, कुलदीप, प्रदीप, साहिल, गुलशन, दीपक, नीरज, हैप्पी, राहुल, संदीप, कपिल जुनेजा, नरेश इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी