महम क्षेत्र के 180 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

महम क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में तीस केस सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:26 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:26 AM (IST)
महम क्षेत्र के 180 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव
महम क्षेत्र के 180 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

संवाद सहयोगी, महम : महम क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में अब तक 180 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सामान्य हस्पताल के कोविड इंचार्ज डा. प्रवीन कुमार ने बताया कि बहुत से लोग जो बिमार तो हैं लेकिन जांच करवाने से डरते हैं। उन लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। जब तक जांच के बाद बिमारी का पता नहीं चल जाता तब तक डॉक्टर सही दवा नहीं दे पाता है। लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां हैं कि बुखार होते ही पॉजिटिव बता दिए जाते हैं। ऐसा नहीं है, जो जांच में होगा वहीं बताया जाता है। उन्होंने कहा कि जांच से डरना नहीं चाहिए, बल्कि जांच के बाद सही ईलाज करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि लगभग 20 फीसदी लोग कोरोना जांच करवाते समय अपना फोन नंबर व पता गलत बता देते हैं। जिसके कारण उनके सामने उन मरीजों को ढूंडने में परेशानी आ रही हैं, जो कोरोना पॉजिटिव आए हुए हैं। उन लोगों के पास कई बार फोन करने पर भी या तो फोन उठाया नहीं जा रहा या फिर मिल ही नहीं रहा। इसके लिए एसएमओ डा. शिवानी ने कहा कि इस प्रकार से जांच में चिटिग पाई जाती है तो उन लोगों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। वहीं, कोविड के बढ़ते मामलों के चलते कोविड जांच तेज कर दी गई है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगेगी वैक्सीन :

सामान्य अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए आने वाले लोगों की भीड को देखते हुए सामान्य हस्पताल में लगाई जाने वाली वैक्सीन सोमवार से महम-भिवानी रोड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगाई जाएगी। स्कूल में दो केंद्र बनाए गए हैं। एक केंद्र में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक और दूसरे केंद्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी ।

chat bot
आपका साथी