18 को छोटूराम पार्क धर्मशाला में लगाया जाएगा रोजगार मेला

रोजगार विभाग के निर्देशन अनुसार मंडल रोजगार कार्यालय के द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 07:13 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 07:13 AM (IST)
18 को छोटूराम पार्क धर्मशाला में लगाया जाएगा रोजगार मेला
18 को छोटूराम पार्क धर्मशाला में लगाया जाएगा रोजगार मेला

जागरण संवाददाता, रोहतक : रोजगार विभाग के निर्देशन अनुसार मंडल रोजगार कार्यालय के द्वारा रोजगार विभाग की वेबसाइट पर पंजीकृत युवाओं को निजी क्षेत्र में समायोजित करवाने के उद्देश्य रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला 18 दिसंबर छोटूराम चौक स्थित छोटूराम धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंडल रोजगार अधिकारी मंजू मान ने बताया कि इस मेले के दौरान जीफोरएस कंपनी द्वारा मौके पर ही सुरक्षा कर्मियों सक्षम रक्षक की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास, आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष, कद 5.7 फीट रखी गई है। यह केवल सुरक्षा कर्मियों के लिए वांछित है। रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, आइटीआइ, स्नातक, स्नातकोतर और सक्षम प्रार्थियों के चयन के लिए नवभारत फर्टीलाइजर लिमिटेड, यूनिवर्सल इंटरप्राइजिज रोहतक, एसबीआई बैंक, कोटक महेंद्रा, एचडीएफसी, लाईफ इंश्योरेंस, माईक्रोटर्नर, एलआईसी रोहतक और एके ओटो मोबाइल सहित दर्जन भर कंपनियों के अधिकारी पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में अपना व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक प्रार्थियों को जिला अग्रणी बैंक अधिकारी द्वारा लोन देने संबंधी विस्तृत जानकारी दिए जाने के साथ फार्म भी भरवाएं जाएंगे। इस मेले में रोजगार कार्यालय में पंजीकृत प्रार्थी ही भाग ले सकते हैं। जिन प्रार्थियों का नाम दर्ज नहीं है। वे रोजगार विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करवा के रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। मेले में भाग लेने के लिए रोजगार कार्यालय का पहचान पत्र, आधार कार्ड, योग्यता प्रमाण पत्र और रिहायशी प्रमाण-पत्रों की प्रतियां साथ लाएं।

chat bot
आपका साथी