1722 कोविड-19 सैंपल की जांच, कोई पाजिटिव नहीं

जागरण संवाददाता रोहतक कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग के लिए पांच दिन से राहत भरा समय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:55 PM (IST)
1722 कोविड-19 सैंपल की जांच, कोई पाजिटिव नहीं
1722 कोविड-19 सैंपल की जांच, कोई पाजिटिव नहीं

जागरण संवाददाता, रोहतक : कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग के लिए पांच दिन से राहत भरा समय चल रहा है। सोमवार को भी कोविड का कोई पाजिटिव केस नहीं आया है। जिले में कोविड-19 के 1722 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिनमें से कोई व्यक्ति पाजिटिव नहीं पाया गया, जबकि 1216 सैंपल का परिणाम आना शेष है। जिले में कोरोना संक्रमण की दर 4.46 प्रतिशत व रिकवरी दर 97.73 प्रतिशत हो गई है। जिले में अब तक कोविड-19 के पांच लाख 81 हजार 23 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 25916 सैंपल पाजिटिव पाए गए और पांच लाख 53 हजार 891 सैंपल निगेटिव पाए गए। इनमें से उपचार के बाद 25348 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिले में वर्तमान में कोविड-19 के दो सक्रिय मरीज हैं।

----

- अब तक लग चुकी 11 लाख 16 हजार 962 डोज

टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1116962 डोज दी जा चुकी है। जिले में सोमवार को 5055 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इनमें से 1030 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 4025 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई। हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 24986 डोज, फ्रंटलाइन वर्कर को 15667 डोज व 18 से 44 आयु वर्ग में 631408 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 244038 डोज व 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 200863 डोज लगाई जा चुकी है।

---------

-डेंगू के अब तक 460 केस दर्ज

अभी तक रोहतक जिले में डेंगू के 460 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं डेंगू लार्वा मिलने पर 5569 नोटिस लोगों को जारी किए जा चुके हैं। वहीं उपसिविल सर्जन मलेरिया डा. अनुपमा मित्तल ने मलेरिया कार्यालय में एक रिफ्रेश ट्रेनिग कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें ट्रेनिग स्टूडेंट्स को भी शामिल किया और उन्हें नाटक के माध्यम से समझाया गया ताकि वीवीडी के कार्य को अर्बन व ग्रामीण क्षेत्र में ट्रेनिग के दौरान सुचारू रूप से कर सके हैं।

chat bot
आपका साथी