1555 सैंपल की जांच, कोई पाजिटिव नहीं

कोरोना संक्रमण को लेकर बुधवार का दिन स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरा रहा। बुधवार को जिले में कोविड-19 के 1555 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिनमें से कोई भी व्यक्ति पाजिटिव नहीं पाया गया जबकि 1025 सैंपल का परिणाम आना शेष है। जिले में कोरोना संक्रमण दर कम होकर 4.43 प्रतिशत रह गई है तथा रिकवरी दर 97.72 प्रतिशत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:43 PM (IST)
1555 सैंपल की जांच, कोई पाजिटिव नहीं
1555 सैंपल की जांच, कोई पाजिटिव नहीं

जागरण संवाददाता, रोहतक: कोरोना संक्रमण को लेकर बुधवार का दिन स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरा रहा। बुधवार को जिले में कोविड-19 के 1555 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से कोई भी व्यक्ति पाजिटिव नहीं पाया गया, जबकि 1025 सैंपल का परिणाम आना शेष है। जिले में कोरोना संक्रमण दर कम होकर 4.43 प्रतिशत रह गई है तथा रिकवरी दर 97.72 प्रतिशत हो गई है। जिले में अब तक कोविड-19 के पांच लाख 84 हजार 81 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 25917 सैंपल पाजिटिव पाए गए तथा पांच लाख 57 हजार 139 सैंपल निगेटिव पाए गए। इनमें से उपचार के बाद 25348 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले में वर्तमान में कोविड-19 के तीन सक्रिय मरीज हैं।

4297 को लगी दूसरी डोज

टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1128437 डोज दी जा चुकी है। जिले में बुधवार को 5130 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इनमें से 833 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 4297 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई। हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 24993 डोज, फ्रंटलाइन वर्कर को 15676 डोज व 18 से 44 आयु वर्ग में 639612 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 246120 डोज व 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 202036 डोज लगाई जा चुकी है।

डेंगू संक्रमण का एक केस आया

डेंगू संक्रमण अब खत्म होने की राह पर है। बुधवार को रोहतक शहर के तिकोना पार्क

पावर हाउस एरिया में एक डेंगू पाजिटिव केस दर्ज किया गया। जिले में अभी तक कुल 461 डेंगू पाजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं और 5575 घरों को नोटिस काटा जा चुका है। अर्बन क्षेत्र में बुधवार को 1769 घरों का दौरा किया, जिसमें तीन जगह लार्वा पाया गया। बुधवार को केवलगंज, गोपाल कालोनी, सैनिक कालोनी, राजेंद्र कालोनी, चमन पुरा, तिलक नगर, कमला नगर, राजीव कालोनी,जैन जत्ती मुहल्ला व अमृत कालोनी में टीम ने एंटी लार्वा एक्टिविटी का कार्य चलाया।

chat bot
आपका साथी