अजय चौटाला ने किया शरीर दान तो दिग्विजय चौटाला सहित 150 युवाओं ने भरा अंगदान फार्म

जागरण संवाददाता रोहतक इनसो के संस्थापक एवं जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:54 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:54 PM (IST)
अजय चौटाला ने किया शरीर दान तो दिग्विजय चौटाला सहित 150 युवाओं ने भरा अंगदान फार्म
अजय चौटाला ने किया शरीर दान तो दिग्विजय चौटाला सहित 150 युवाओं ने भरा अंगदान फार्म

जागरण संवाददाता, रोहतक :

इनसो के संस्थापक एवं जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने वीरवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में इनसो के 19वें स्थापना दिवस समारोह में शरीर दान करने की घोषणा की। वहीं, इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला सहित 150 कार्यकर्ताओं ने अंगदान के लिए फार्म भरा।

जजपा के प्रधान महासचिव एवं इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने इनसो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में आमजन से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को आगे आकर अंगदान का फार्म भरना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौत के बाद भी अगर आप किसी के काम आ सकें तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अंगदान जैसा महादान हो ही नहीं सकता। इनसो के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि अंगदान कर आप किसी को नया जीवन दे सकते हैं, आप किसी के चेहरे पर फिर से मुस्कान ला सकते हैं। आप किसी को फिर से ये दुनिया दिखा सकते हैं। प्रदीप देशवाल ने कहा कि अंगदान करके आप फिर किसी की जिदगी को नई उम्मीद से भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में करीब 150 लोगों ने अंगदान का फार्म भरा है और करीब 400 लोग अंगदान का फार्म भरने के लिए अपने साथ फार्म ले गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अब पूरी उम्मीद है कि दिग्विजय चौटाला के अंगदान का फार्म भरने से पूरे प्रदेश में अंगदान को लेकर युवाओं में काफी जागरूकता आएगी और हजारों युवा अंगदान के लिए आगे आएंगे। इस अवसर पर ट्रांसप्लांट कोर्डिनेटर दिप्ती, राजेश भड़, मोहन फांउडेशन से डा. सन्ना, इनसो से डा. हन्नी गुलिया, रोहित तंवर, रोहित खटक भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी