1398 सैंपल की जांच, कोई पाजिटिव नहीं

जागरण संवाददाता रोहतक कोरोना संक्रमण को लेकर बुधवार स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:58 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:58 PM (IST)
1398 सैंपल की जांच, कोई पाजिटिव नहीं
1398 सैंपल की जांच, कोई पाजिटिव नहीं

जागरण संवाददाता, रोहतक : कोरोना संक्रमण को लेकर बुधवार स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरा रहा। बुधवार को जिले में कोविड-19 के 1398 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिनमें से कोई भी सैंपल पाजिटिव नहीं पाया गया, जबकि 757 सैंपल का परिणाम आना शेष है। जिले में दर कम होकर 4.50 प्रतिशत रह गई है और रिकवरी दर 97.73 प्रतिशत हो गई है। जिले में अब तक कोविड-19 के पांच लाख 74 हजार 619 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 25915 सैंपल पाजिटिव पाए गए तथा पांच लाख 47 हजार 947 सैंपल निगेटिव पाए गए। इनमें से उपचार के बाद 25348 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।

-बुधवार को लगी 4102 वैक्सीन डोज

टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1095470 डोज दी जा चुकी हैं। जिले में 4102 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इनमें से 1010 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 3092 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई। हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 24969 डोज, फ्रंटलाइन वर्कर को 15643 डोज व 18 से 44 आयु वर्ग में 615947 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 240182 डोज व 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 198729 डोज लगाई जा चुकी है।

-10 घरों में मिला लारवा, चार मिले डेंगू केस

डेंगू के मामले कम हो गए हैं लेकिन अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुए हैं। जिले में बुधवार को भी डेंगू के चार पाजिटिव केस पाए गए हैं। बुधवार केा बैंसी, कटवाड़ा, साई दास कालोनी, अजायब में एक-एक केस दर्ज किए गए हैं। अभी तक जिले में डेंगू के 456 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं एंटी लारवा एक्टिविटी के तहत कमल कालोनी, रूप नगर, कृपाल नगर, किला मोहल्ला, इंद्रा कालोनी, आजाद नगर, पटेलनगर, हरीनगर आदि एक्टिविटी के दौरान 1840 घरों की जांच हुई, जहां पर दस घरों में लारवा पाया गया। अभी तक 5548 घरों में लारवा पा चुका है। किलोई गांव में डेंगू पाजिटिव केसों के घरों व उनके आसपास के 50 घरों में फोगिग भी करवाई गई।

chat bot
आपका साथी