पीजीआइ के रक्तदान शिविर में 106 यूनिट रक्तदान

जागरण संवाददाता रोहतक पृथ्वी पर रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है क्योंकि रक्तदान कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:39 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:39 AM (IST)
पीजीआइ के रक्तदान शिविर में 106 यूनिट रक्तदान
पीजीआइ के रक्तदान शिविर में 106 यूनिट रक्तदान

जागरण संवाददाता, रोहतक : पृथ्वी पर रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है क्योंकि रक्तदान करने वाला व्यक्ति ना तो उसके बदले में कुछ चाहता है और ना ही यह जानता है कि यह रक्त किसको चढे़गा। यह कहना है पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. एचके अग्रवाल का। वे मंगलवार को विश्राम सदन में गैर शिक्षक कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान तारीफ सिंह की ओर से प्रोफेसर बलजीत सिंह की बरसी पर लगाए गए रक्तदान शिविर व भंडारे में मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित हुए थे।

इस अवसर पर रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए डा. एचके अग्रवाल ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान से हम न केवल किसी को जीवन दान देते है बल्कि आत्मसंतुष्ट भी होते है। प्रधान तारीफ सिंह ने कहा कि वे हर साल अपने बड़े भाई स्वर्गीय प्रोफेसर बलजीत सिंह की याद में यह रक्तदान शिविर व भंडारा लगाते हैं। तारीफ सिंह ने बताया कि मंगलवार को रक्तदान शिविर में करीब 106 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा. ईश्वर, परीक्षा नियंत्रक डा. अंतरिक्ष, तारीफ सिंह, डा. आरबी जैन, डा. वरूण अरोड़ा, सुरेंद्र हुड्डा, जयभगवान शर्मा, अशोक यादव, अनिल चाहर, अनिल, बिजेंद्र, सुषमा दुआ, सुमन रांगी सहित दर्जनों रक्तदाता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी