लावारिस मिले व्यक्ति की अस्पताल में मौत

गांव मंदौला के बस स्टाप पर लावारिस हालत में अचेत मिले युवक की पीजीआइ रोहतक में उपचार के दौरान मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 05:32 PM (IST)
लावारिस मिले व्यक्ति की अस्पताल में मौत
लावारिस मिले व्यक्ति की अस्पताल में मौत

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: गांव मंदौला के बस स्टॉप पर लावारिस हालत में अचेत मिले युवक की पीजीआइ रोहतक में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए रोहतक पीजीआइ के शवगृह में रखवाया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है।

खोल थाना एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि सात दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि मंदौला बस स्टॉप पर एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। पुलिस ने व्यक्ति को यहां के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था, जहां से उसे पीजीआइ रोहतक के लिए रेफर कर दिया था। रोहतक पीजीआइ में उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक से ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस द्वारा आस-पास के थानों व जिला पुलिस को भी युवक की शिनाख्त के लिए जानकारी भेजी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र करीब 36 साल है तथा शरीर पर धारीदार पजामा पहने हुए है। मृतक के दाहिने टखना पर फोड़े का व सिर में पुरानी चोट का निशान है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को पीजीआइ रोहतक में रखवाया है।

chat bot
आपका साथी