गाना बजाने के विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या

उपमंडल के कनीना रोड पर गांव कारौली मोड़ के निकट स्थित एक ढाबे पर एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 07:41 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:13 AM (IST)
गाना बजाने के विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या
गाना बजाने के विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या

संवाद सहयोगी, कोसली : उपमंडल के कनीना रोड पर गांव कारौली मोड़ के निकट स्थित एक ढाबे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने गांव बहाला निवासी एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी तथा उसके ताऊ का बेटा घायल हो गया। हत्यारोपितों में से दो की पहचान हो गई है। एक आरोपित सेना में कार्यरत बताया जा रहा है। नाहड़ चौकी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि गांव बहाला निवासी सतीश कुमार शनिवार की रात को अपने चचेरे भाई सुदेश व गांव निवासी नवीन के साथ कारोली मोड़ के निकट स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए गए थे। वहीं तीन युवक बैठे शराब पी रहे थे। खाना खाने के दौरान सुदेश ने ढाबा संचालक से गाना बदलने के लिए कहा। इसी बात को लेकर सुदेश व खाना खा रहे युवकों के बीच में झगड़ा हो गया। सतीश का आरोप है कि पहले युवकों के पास दो कारें थी। उन्होंने कारों को उनके चारों ओर घुमा कर डराने की कोशिश की, फिर पत्थर से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद युवकों ने सुदेश के साथ भी जम कर मारपीट की। मारपीट में सुदेश को गंभीर चोटें लगी, जिससे उसकी मौत हेा गई। हमलावर मौके से फरार हो गए। ढाबा संचालक ने दी पुलिस को सूचना सतीश ने ढाबा संचालक की मोटरसाइकिल पर सुदेश को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, परंतु अचेत होने के कारण नहीं ले जा पाया तथा परिजनों को सूचना दी। परिजन सुदेश को लेकर कनीना स्थित अस्पताल में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ढाब संचालक रविद्र कुमार ने घटना की जानकारी कारोली मोड़ पर नाका पर तैनात पुलिस के जवानों को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची, परंतु तब तक आरोपित फरार हो चुके थे। पुलिस ने सतीश की शिकायत पर गांव छितरौली निवासी दीपक, बंटी व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बंटी सेना में कार्यरत बताया जा रहा है।

-----------

chat bot
आपका साथी