बीफार्मेसी में दाखिले को 31 तक होंगे आनलाइन आवेदन

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में संचालित बीफार्मेसी कोर्स में दाखिले के लिए विद्यार्थी 31 अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 03:55 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 03:55 PM (IST)
बीफार्मेसी में दाखिले को 31 तक होंगे आनलाइन आवेदन
बीफार्मेसी में दाखिले को 31 तक होंगे आनलाइन आवेदन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में संचालित बीफार्मेसी कोर्स में दाखिले के लिए विद्यार्थी 31 अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बीफार्मेसी (लीट) के लिए एक सितंबर तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आइजीयू में वर्ष 2016 से बीफार्मेसी कोर्स संचालित है। यह कोर्स फार्मेसी कौंसिल आफ इंडिया तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा अनुमोदित है। इसके लिए विश्वविद्यालय आनलाइन लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के द्वारा विभिन्न माध्यम से शिक्षा प्रदान कराई जा रही है।

बीफार्मेसी में हैं रोजगार के अच्छे अवसर: फार्मास्यूटिकल साइंसिज विभाग के अध्यक्ष डा. सुनिल कुमार ने बताया कि फार्मेसी एक ऐसा सेक्टर है जो काफी तेजी से तरक्की कर रहा है। फार्मास्यूटिकल मार्केट उन सेक्टरों में से एक है, जिसने पिछले कुछ सालों में काफी विकास किया है। यह कोर्स करने के बाद छात्र विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विभाग जैसे कि अस्पताल फार्मेसी, क्लीनिकल फार्मेसी, रिसर्च सेंटर, मेडिकल स्टोर, सेल्स एंड मार्केटिग डिपार्टमेंट, एजुकेशनल संस्था, स्वास्थ्य केंद्र आदि में फार्मासिस्ट, ड्रग कंट्रोलर आफिसर, मेडिकल रिप्रजेंटेटिव, क्लीनिकल रिसर्चर, मार्किट रिसर्च ऐनालिस्ट, मेडिकल राइटर, एनालिटिकल केमिस्ट, रेग्यूलेटरी मैनेजर जैसे उच्च पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान करके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। 12वीं विज्ञान संकाय के छात्र जिनके पास रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान या गणित की योग्यता अनिवार्य है। बैचलर आफ फार्मेसी चार साल का कोर्स है तथा बीफार्मेसी (लीट) के लिए डी फार्मेसी की योग्यता अनिवार्य है तथा उस विद्यार्थी का दाखिला में द्वितीय वर्ष में होता है।

यहां कर सकते हैं आवेदन: दाखिला समिति संयोजक दीपक कुमार ने बताया कि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के फार्मेसी विभाग में बीफार्मेसी में दाखिले हेतु 31 अगस्त तथा बीफार्मेसी (लीट) के लिए एक सितंबर तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस वर्ष बीफार्मेसी में दाखिला हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षण सोसायटी के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसमें दाखिले हेतू छात्र www.श्रठ्ठद्यद्बठ्ठद्गह्लद्गह्यह्लद्धह्म4.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आवेदनकर्ता www.द्धह्यह्लद्गह्य.श्रह्मद्द.द्बठ्ठ पर लागइन करके देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी