माल्यार्पण कर सर छोटूराम को किया नमन

किसानों के मसीहा सर छोटूराम की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:47 PM (IST)
माल्यार्पण कर सर छोटूराम को किया नमन
माल्यार्पण कर सर छोटूराम को किया नमन

संवाद सहयोगी, बावल : किसानों के मसीहा सर छोटूराम की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन किया गया। सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल ने सर छोटूराम चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि सर छोटूराम ने गरीबों और किसानों के अधिकारों के लिए जो लड़ाई लड़ी और किसानों को अधिकार दिलाए उसके लिए वे सदा याद किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें किसानों की भलाई के लिए कार्य कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू किया है, जिसके अंतर्गत किसानों के लिए कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर करोड़ों रुपये का फंड दिया गया है। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन अमर सिंह महलावत, मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, ईश्वर सरपंच, कर्मवीर सरपंच, डालू सिंह भी उपस्थित रहे।

------------

सर छोटूराम के जीवन पर डाला प्रकाश किसान संघर्ष समिति के संयोजक रामकिशन महलावत ने बावल स्थित सर छोटूराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि चौधरी छोटूराम ने जब देश में किसानों व मजदूरों की दयनीय हालत थी, उस समय उनके हित में कई कानून बनाए। आज सरकार ने किसानों पर जो तीन कानून थोपे हैं, यह किसानों के हित में नहीं है। इनमें कहीं भी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी नही है। उन्होंने कहा कि लड़ाई को तेज करने के लिए 26 नवंबर को किसान दिल्ली कूच करेंगे तथा रामलीला मैदान में पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। विद्रोही ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने दीनबंधु सर छोटूराम की 139वीं जंयती पर अपने कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्रोही ने कहा कि आजादी से पूर्व उस समय की संयुक्त पंजाब सरकार में मंत्री के रूप में किसानों व गांवों के हित में दीनबंधु सर छोटूराम ने जो ऐतिहासिक फैसले किए इसलिए उन्हें किसानों के मसीहा के रूप में जाना जाता है। किसानों व गांवों की भलाई के लिए सर छोटूराम के किये गए कार्य इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है।

chat bot
आपका साथी