पशु अस्पताल बना सफेद हाथी

गांव सहारनवास में 5 करोड़ रुपये की लागत से बना पशु अस्पताल सफेद हाथी बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 09:50 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 09:50 PM (IST)
पशु अस्पताल बना सफेद हाथी
पशु अस्पताल बना सफेद हाथी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: गांव सहारनवास में 5 करोड़ रुपये की लागत से बना पशु अस्पताल सफेद हाथी बना हुआ है। सुविधाओं के नाम पर अस्पताल में कुछ भी नहीं है। पशु अस्पताल में न तो एक्सरे, न अल्ट्रासाउंड मशीन है तथा न ही अन्य उपकरण मौजूद है। इतना ही नही पर्याप्त स्टॉफ भी यहां पर उपलब्ध नहीं है। अस्पताल में सुविधाओं के नहीं होने के कारण ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने भी पशु अस्पताल का दौरा किया तथा समस्याओं को जाना। कैप्टन ने बताया कि करोड़ों रुपये की बिल्डिग में स्टॉफ व संसाधन ही नहीं है तो भला यहां सरकार का करोड़ों खर्च करने का फायदा ही क्या है। सरकार के कानों पर जूं तक भी नहीं रेंग रही है यह सबसे बड़ी समस्या है।

chat bot
आपका साथी