पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी क्षेत्र की मांगें

पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चंडीगढ़ में मुलाकात की। कापड़ीवास ने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की विभिन्न मांगों को रखा तथा उनके समाधान की मांग रखी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:57 PM (IST)
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी क्षेत्र की मांगें
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी क्षेत्र की मांगें

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:

पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चंडीगढ़ में मुलाकात की। कापड़ीवास ने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की विभिन्न मांगों को रखा तथा उनके समाधान की मांग रखी।

पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने सीएम को सौंपे अपने मांगपत्र में बताया है कि भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाला दूषित पानी एक गंभीर समस्या बनी हुई है। हाल ही में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की ओर से राजस्थान के विभिन्न विभागों पर 35 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। सीएम से मांग की गई है कि वह खुद इस मामले में हस्तक्षेप करके दोनों राज्यों के उच्चाधिकारियों से समस्या का समाधान कराएं।

पूर्व विधायक ने कहा कि धारूहेड़ा का बस स्टैंड जर्जर हो चुका है। इसके भवन को तोड़ा जा चुका है तथा नए भवन के लिए बजट भी जमा हो चुका है, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ रहा।

इसके अतिरिक्त साहबी नदी को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। साहबी नदी क्षेत्र में सीवरेज का ट्रीटमेंट किया हुआ पानी डाले जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से दूषित पानी ही नदी क्षेत्र में डाला जा रहा है, जिसके कारण हजारों की तादाद में साहबी झील में मछलियां दम तोड़ चुकी हैं। इसके अतिरिक्त यहां पर्यटन स्थल विकसित करने का जो प्रोजेक्ट था वह भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

पिछली योजना में शहर के बाजारों को ट्रांसफार्मर व खंभा मुक्त बनाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार हुआ था, जिसका बजट भी बिजली निगम में जमा है। इस काम को भी नहीं किया जा रहा है। राजकीय कन्या विद्यालय के भवन को टूटे हुए छह साल हो गए हैं, जिसका निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। इसके अतिरिक्त सहारनवास स्थित दक्षिणी हरियाणा के एकमात्र राजकीय वेटनरी पालीक्लीनिक में चिकित्सकीय सुविधाओं का अभाव है। यहां पर एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन, उच्च स्तरीय माइक्रोस्कोप व अन्य उपकरण मुहैया कराए जाए। बिजली की लाइन को हाट लाइन से जोड़ा जाए। इस अवसर पर उनके साथ विवेक भाटोटिया भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी