पंच पर्व के स्वागत को सजे बाजार, दिवाली से बंपर आस

पंच पर्व के आगाज को लेकर बाजार तैयार है। बाजार की सुस्ती भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है तथा बड़ी तादाद में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:20 PM (IST)
पंच पर्व के स्वागत को सजे बाजार, दिवाली से बंपर आस
पंच पर्व के स्वागत को सजे बाजार, दिवाली से बंपर आस

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: पंच पर्व के आगाज को लेकर बाजार तैयार है। बाजार की सुस्ती भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है तथा बड़ी तादाद में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। बर्तन, कपड़े, जूते और अन्य दुकानों के साथ ही ज्वेलरी शोरूम में भी ग्राहकों की भीड़ लग रही है। हर तरह के सामान की भी कई वैरायटी बाजारों में नजर आ रही है। सीधे तौर पर कहें तो दो साल से मंदी की चपेट में चल रहे बाजार को इस बार दिवाली पर बंपर उछाल की उम्मीद है। बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है तो व्यापारियों के चेहरे पर भी चमक आ रही है। बर्तन बाजार में जोधपुर से आ रहा खूब माल

धनतेरस के साथ ही पंच पर्व का आगाज होता है। इस बार 2 नवंबर को धनतेरस का त्योहार है। धनतेरस के अवसर पर बर्तन और ज्वेलरी खरीदने का चलन है। शहर के बाजारों में बर्तन का माल जोधपुर से आता है। दुकानदारों की मानें तो बर्तन फैक्ट्रियों में माल खूब तैयार हो रहा है तथा माल आने में भी समय नहीं लग रहा है। हालांकि स्टील के दाम में उछाल जरूर आया है। दुकानदार घनश्याम भालिया बताते हैं कि स्टील के दाम में करीब 40 रुपये की बढ़ोतरी हुई है तथा वर्तमान भाव अलग-अलग वैरायटी में 200 से 350 रुपये किलो तक है। बर्तनों की खरीदारी भी अभी से शुरू हो गई है क्योंकि धनतेरस पर नए बर्तनों की भी पूजा होती है। स्टील के बर्तनों में कई तरह के प्रोडक्ट बाजार में है। इसके अतिरिक्त स्टेनलेस स्टील व कांसी-पीतल के बर्तन भी कई वैरायटी में उपलब्ध है। ज्वेलरी शोरूम में खूब हो रही रौनक

ज्वेलरी शोरूम में भी खूब रौनक हो रही है। करवाचौथ के पर्व से ही ज्वेलरी शोरूम में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। अहम बात यह है कि अब सिर्फ सोना और चांदी ही नहीं डायमंड भी लोगों के बजट में शामिल हो गया है। लोग डायमंड की रिग, टाप्स, ब्रेसलेट और अन्य गहने भी खूब पसंद कर रहे हैं। सोने, चांदी के गहनों के भी नए-नए डिजाइन आ रहे हैं। अहम बात यह है कि दिवाली के कुछ दिन बाद ही देवउठनी एकादशी के साथ सावों की भी शुरुआत हो जाएगी इसलिए शादियों के लिए भी खरीदारी शुरू हो गई है। कपड़ा बाजार भी हुआ गुलजार

कपड़ा बाजार भी खूब गुलजार हो रहा है। दिल्ली, गुजरात से माल दुकानों पर पहुंच रहा है। साड़ियों से लेकर गाउन, लहंगा चुन्नी और अन्य परिधानों की कई वैरायटी बाजारों में है। बाजार में लगभग हर कपड़ा विक्रेता की दुकान पर ग्राहक मौजूद है, जिससे साफ है कि बाजार की सुस्ती अब टूट चुकी है तथा तेजी आ रही है। कोरोना के कारण दो साल तक व्यापार की दृष्टि से भी खासा बुरा दौर रहा। इस बार दिवाली पर बंपर व्यापार की उम्मीद है। त्योहार के साथ ही विवाह के सावे भी हैं, जिसके चलते सोने पर सुहागा का काम हुआ है। धनतेरस पर बेहतरीन कारोबार रहने की उम्मीद ह,ै जिसके चलते ही माल भी मंगवा लिया गया है।

-ललित कुमार, बर्तन व्यापारी

chat bot
आपका साथी