स्नातकोत्तर के लिए आनलाइन आवेदन 7 तक

उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से कालेजों में संचालित स्नातकोत्तर कोर्सों में दाखिले हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 05:59 PM (IST)
स्नातकोत्तर के लिए आनलाइन आवेदन 7 तक
स्नातकोत्तर के लिए आनलाइन आवेदन 7 तक

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से कालेजों में संचालित स्नातकोत्तर कोर्सों में दाखिले हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए 7 दिसंबर तक उच्चतर शिक्षा निदेशालय के पोर्टल एचटीटीपीएस://डीएचईएडमिशन.एनआइसी.इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निदेशालय की ओर से केवल आनलाइन माध्यम से ही दाखिले किए जाएंगे। कोविड-19 महामारी के चलते कोई पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा। राज्य आरक्षण पालिसी और अन्य अनुदेश स्नातक की तरह ही लागू रहेंगे। स्नातक में प्रवेश हेतु योग्यता के उद्देश्य से सामान्य लाभ मानदंड सभी संबद्ध कालेजों में लागू होंगे। विद्यार्थियों को दाखिले में अधिकतम 10 नंबरों का ही लाभ दिया जाएगा।

-----

दाखिले का कार्यक्रम - 7 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन होंगे।

- 10 दिसंबर तक प्रमाण पत्रों की जांच होगी।

- 14 दिसंबर को मेरिट लिस्ट जारी होगी।

- 14 से 18 दिसंबर तक मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी फीस जमा करा सकेंगे।

- 21 दिसंबर से खाली सीटें प्रदर्शित की जाएंगी तथा कालेजों में फिजिकल काउंसिलिग के माध्यम से खाली पर दाखिले होंगे।

-----

राजकीय महाविद्यालय बावल:

कोर्स निर्धारित सीटें

एमए संस्कृत 50

----

राजकीय महाविद्यालय रेवाड़ी:

एमएससी गणित 40

----

राजकीय महिला महाविद्यालय:

एमकाम 60

एमएससी ज्योग्रफी 40

-----

किशनलाल पब्लिक कालेज:

एमकाम 40

एमएससी ज्योग्रफी 40

----

आरडीएस महिला महाविद्यालय कालाका रोड:

एमए हिदी 40

एमए राजनीतिक शास्त्र 40

एमकाम 40

----

अहीर कालेज:

एमकाम 40

----

विवेकानंद डिग्री कालेज डहीना:

एमएससी रसायन विज्ञान 40

एमएससी गणित 40

एमएससी भौतिक विज्ञान 40

--------------------

निदेशालय की ओर से स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिलों के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी 7 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उसके पश्चात 14 दिसंबर को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

- डा. विजय कुमार, जिला नोडल अधिकारी

chat bot
आपका साथी