पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के गंगायचा जाट सब स्टेशन पर पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। इसमें त्रिवेणी बाबा की अगुवाई में स्टाफ सदस्यों की तरफ से सब स्टेशन परिसर में बड़ पीपल और नीम के पौधे लगाए गए। त्रिवेणी बाबा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:52 PM (IST)
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के गंगायचा जाट सब स्टेशन पर पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। इसमें त्रिवेणी बाबा की अगुवाई में स्टाफ सदस्यों की तरफ से सब स्टेशन परिसर में बड़, पीपल और नीम के पौधे लगाए गए। त्रिवेणी बाबा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के कारण लोगों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां पनप रही हैं। इसलिए प्रदूषण को रोकने का एकमात्र उपाय पौधारोपण ही है। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की। इस मौके पर अजीत कुमार, सुखबीर सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। छात्राओं को टीबी के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : सेक्टर-18 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नागरिक अस्पताल से कार्यक्रम अधिकारी सीमा अंसारी मौजूद रहीं। उन्होंने छात्राओं को टीबी के लक्षण, और संबंधित दवाइयों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर दो हफ्ते से ज्यादा खांसी हो तो तुरंत सरकारी अस्पताल में इसकी जांच कराएं। यदि जांच में टीबी पाई जाती है तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसके लिए चिकित्सक की सलाह से समय पर दवाइयां लें और बीच में दवाइयां नहीं छोड़े। खांसते और छींकते समय मुंह पर कपड़ा लगाएं। उनकी सहयोगी विनिता ने भी छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान रेडक्रास इंचार्ज डा. धीरज यादव ने सभी स्वयं जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रो. पंकज कालरा, डा. अनिता, डा. सुनीता, डा. ज्योति आदि मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायर्ड एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक जीत सिंह टाइगर की अध्यक्षता में बावल रोड स्थित निर्माणाधीन जाट भवन में हुई। एसोसिएशन के जिला सचिव एनएस तंवर ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य बीमा मुख्य मुद्दा रहा। उसमें हो रही बढ़ोतरी पर सभी सदस्यों ने नाराजगी जताई। जो बीमा प्रीमियम आज से चार वर्ष पूर्व चार लाख के बीमे के लिए 16,443 था वह आज बढ़कर 43,249 हो चुका है। बैठक में सभी को दीपावली के पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई और साथियों को उपहार देने का निर्णय भी लिया गया। मंडल सचिव अरुण गुप्ता ने बैठक में सूचित किया कि मंडल कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार सभी 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में मंडल प्रधान एसपी यादव, एमएल तनेजा, मोहन लाल गुप्ता, एचएस तोबड़िया, राजेंद्र अलवारिया, मदनलाल खिची, योगेश परमार, पतराम यादव, कैलाश चंद, हरीश भल्ला, शिव दयाल सैनी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी