25 से 27 तक एनएच 48 पर रहेगा विशेष पहरा

किसान आंदोलन को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाले रास्तों के लिए एडवाइजरी जारी ककी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:12 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:12 PM (IST)
25 से 27 तक एनएच 48 पर रहेगा विशेष पहरा
25 से 27 तक एनएच 48 पर रहेगा विशेष पहरा

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : किसान आंदोलन को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाले विभिन्न मार्गों पर खासी निगरानी रखी जाएगी। किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए जगह-जगह अवरोधक लगाए जाएंगे। राजस्थान व हरियाणा के किसान दिल्ली-जयपुर हाईवे के रास्ते दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं, इसलिए जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है। उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने बताया कि 25 से 27 नवंबर तक तीन दिन दिल्ली-जयपुर हाईवे पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन तीन दिनों तक लोग सोच समझकर ही दिल्ली जाने की योजना बनाए। मार्ग किया जा सकता है डायवर्ट अनुमान यही जताया जा रहा है कि 26 नवंबर को दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में लाखों की तादाद में किसान पहुंच सकते हैं। स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव भी सोमवार को रेवाड़ी पहुंचे थे तथा उन्होंने भी दावा किया था कि रेवाड़ी व आसपास के जिलों के अतिरिक्त राजस्थान से भी बड़ी तादाद में किसान दिल्ली जाएंगे। दिल्ली जाने के लिए वे लोग दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पचगांव के निकट एकत्रित होंगे। इन हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। एनएच-48 पर निगरानी बढ़ा दी गई है। उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया है कि अगर किसानों की भीड़ अधिक हुई तो रूट को डायवर्ट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने व यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कदम उठाए जा सकते हैं।

----------

किसान आंदोलन को देखते हुए 25 से 27 नवंबर तक दिल्ली की ओर जाने वाले एनएच-48 पर विशेष सुरक्षा रखी जाएगी। लोगों से आग्रह है कि इन तीन दिनों के दौरान अगर उन्होंने दिल्ली जाने की योजना बनाई है तो वह सावधानी बरतें अथवा अपनी यात्रा में संशोधन करें। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से कभी भी पुख्ता कदम उठाए जा सकते हैं।

-यशेंद्र सिंह, उपायुक्त

chat bot
आपका साथी