परिवहन मंत्री से स्कूल बस टैक्स माफ करने की मांग

निजी स्कूल संचालकों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से आगामी 31 मार्च तक स्कूल बसों का टैक्स रद करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:14 AM (IST)
परिवहन मंत्री से स्कूल बस टैक्स माफ करने की मांग
परिवहन मंत्री से स्कूल बस टैक्स माफ करने की मांग

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : निजी स्कूल संचालकों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से आगामी 31 मार्च तक के लिए स्कूल बसों का टैक्स माफ करने की मांग की है। इस संबंध में हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने फरीदाबाद स्थित परिवहन मंत्री के कार्यालय में उनसे मिलकर ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रधान रामपाल यादव ने निजी स्कूलों का पक्ष रखते हुए मांग की कि पिछले छह महीनों से बंद होने के कारण स्कूल आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, इसलिए स्कूल बसों का टैक्स आगामी 31 मार्च माफ किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बसों की आयु अवधि 15 वर्ष से घटाकर दस वर्ष कर दी गई है। इसे वापस 15 वर्ष करना चाहिए। रामपाल यादव ने बताया कि विद्यालयों में औसतन एक बस प्रतिदिन अधिकतम 30 से 60 किलोमीटर चलती है। वहीं, रोडवेज की बस प्रतिदिन कम से कम 500 किलोमीटर चलती है। ऐसे में दोनों की समय अवधि दस साल करना न्याय संगत नहीं है। वाहन बनाने वाली सभी कंपनियां डीजल वाहन के इंजन की जीवन अवधि उनके रख-रखाव पर निर्भर करते हुए 10 से 12 लाख किलोमीटर निर्धारित करती है। अधिकतम 60 किलोमीटर प्रतिदिन चलने वाली स्कूल बसें साल में 220 दिन कार्यरत स्कूलों में सालभर में केवल 13,200 किलोमीटर ही चल पाती हैं। ऐसे में स्कूल बसों की जीवन अवधि 10 साल उचित नहीं है। देश की अर्थव्यवस्था पर व स्कूल के साथ अभिभावकों पर भी आर्थिक बोझ बढ़ता है। रामपाल यादव ने बताया कि इस दौरान परिवहन मंत्री ने इस वर्ष 31 अगस्त तक पांच माह का पैसेंजर टैक्स माफ करने का आश्वासन देते हुए बताया कि इस सप्ताह के अंत तक सभी जिला कार्यालयों में आदेश पहुंच जाएंगे। शेष मांगें मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श करने के बाद पूरा करने का आश्वासन दिया। इस पर सभी विद्यालयों के मुखियाओं ने परिवहन मंत्री का आभार प्रकट किया। परिवहन मंत्री से मिलने वालों में प्रांतीय प्रधान जवाहर लाल दूहन, सहोदय रेवाड़ी अध्यक्ष वीपी यादव, लविदर यादव, सुरेश यादव, गुरुग्राम से संगठन के प्रतिनिधि अनिल शर्मा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी