नान इंटरलाकिग ब्लाक के कारण प्रभावित रहेंगी ट्रेनें

रेलवे प्रशासन द्वारा जोधपुर मंडल के मेडता रोड-डेगाना रेलखंड पर मध्य दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है जिसके कारण मेडता रोड-डेगाना स्टेशनों के मध्य नान इंटरलाकिग कार्य पांच जनवरी 2022 तक किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:46 PM (IST)
नान इंटरलाकिग ब्लाक के कारण प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
नान इंटरलाकिग ब्लाक के कारण प्रभावित रहेंगी ट्रेनें

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: रेलवे प्रशासन द्वारा जोधपुर मंडल के मेडता रोड-डेगाना रेलखंड पर मध्य दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण मेडता रोड-डेगाना स्टेशनों के मध्य नान इंटरलाकिग कार्य पांच जनवरी 2022 तक किया जाएगा। नान इंटरलाकिग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद, आंशिक रद और मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 22464 बीकानेर-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक 21 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 12463 दिल्ली सराय-जोधपुर साप्ताहिक 22 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 12464 जोधपुर-दिल्ली सराय साप्ताहिक 23 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 14812 दिल्ली सराय -सीकर द्वि-साप्ताहिक 24 दिसंबर को, 14811 सीकर-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक 24 दिसंबर को, 22463 दिल्ली सराय-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक 24 दिसंबर को, गाड़ी संख्या 14823 जोधपुर-रेवाड़ी प्रतिदिन व गाड़ी संख्या 14824 रेवाड़ी-जोधपुर प्रतिदिन 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक, गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक, गाड़ी संख्या 22482 दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से रद रहेगी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार प्रतिदिन और गाड़ी संख्या 14892, हिसार-जोधपुर प्रतिदिन 14 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जोधपुर-डेगाना स्टेशन के बीच आंशिक रद रहेगी। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 22463 दिल्ली सराय-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक 26 जनवरी को जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर मार्ग से और गाड़ी संख्या: 22464 बीकानेर-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक 25 दिसंबर को बीकानेर-चूरू-सीकर-रींगस-जयपुर मार्ग से चलेगी। गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश-बाडमेर प्रतिदिन 18 दिसंबर से 29 दिसंबर तक बीकानेर-फलौदी-जोधपुर मार्ग से, गाड़ी संख्या 14888 बाडमेर-ऋषिकेश प्रतिदिन 19 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जोधपुर-फलौदी-बीकानेर मार्ग से चलेगी।

chat bot
आपका साथी