आज 11400 अभ्यर्थी देंगे सब इंस्पेक्टर बनने के लिए लिखित परीक्षा

जागरण संवाददाता रेवाड़ी जिले में रविवार को सुबह 11 बजे तक जाम की स्थिति बन सकती है। क्योंकि रविवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से विभिन्न शिक्षण संस्थानों पर बनाए 38 केंद्रों पर सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:43 PM (IST)
आज 11400 अभ्यर्थी देंगे सब इंस्पेक्टर बनने के लिए लिखित परीक्षा
आज 11400 अभ्यर्थी देंगे सब इंस्पेक्टर बनने के लिए लिखित परीक्षा

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जिले में रविवार को सुबह 11 बजे तक जाम की स्थिति बन सकती है। क्योंकि रविवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से विभिन्न शिक्षण संस्थानों पर बनाए गए 38 केंद्रों पर सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा होगी। पुरुष व महिला सब इंस्पेक्टर पद के लिए विभिन्न केंद्रों पर 11400 अभ्यर्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रशासन की ओर से नकल रहित व सुचारु रूप से परीक्षा संपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी को-आर्डिनेटर बनाए हैं। शनिवार शाम को सेंटर अधीक्षकों ने परीक्षा केंद्रों में जैमर, सीसीटीवी कैमरे आदि की जांच की। इसके अलावा बोयोमीट्रिक कार्य करने वाली एजेंसी की टीम को भी निर्देश दिए गए। परीक्षा केंद्रों पर आठ बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश: सुबह नौ से 10:30 बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह सात से आठ बजे के बीच रिपोर्ट करनी होगी। आठ बजे के बाद परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। किसी परीक्षार्थी को अपने साथ मोबाइल, बेल्ट, घड़ी, पहनने वाले आभूषण जैसे चेन, अंगूठी, ईयर रिग, इलेक्ट्रोनिक्स, संचार यंत्र, पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर, फ्लूड आदि परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। माह में दूसरी बार हो रही एचएससी की परीक्षा: इससे पहले 12 सितंबर को भी हरियाणा सिविल सर्विसेज (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) और अन्य अलायड सर्विसेज के लिए 37 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। इसमें 11544 अभ्यर्थियों में से करीब आठ हजार ही परीक्षा देने पहुंचे थे। रविवार को होने वाली परीक्षा को नकल रहित व सुचारु रूप से संपन्न करवाने के लिए 25 डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जिनमें पांच डयूटी मजिस्ट्रेट रिजर्व रखे गए है। सभी डयूटी मजिस्ट्रेट पेपर ले जाते समय पेपर पैकिग सील को पहले जांच करने तथा पैकिग सील परीक्षा केंद्र में सुपरवाइजर व परीक्षार्थी की उपस्थिति में खोले जाएंगे। परीक्षा केंद्र से 200 मीटर दूर खड़ी हों गाड़ियां: परीक्षा केंद्रों के बाहर वाहन पार्किग नहीं हो सकेंगी। कोई अभ्यर्थी गाड़ी में आता है तो उसे परीक्षा केंद्र से कम से कम 200 मीटर दूर वाहन खड़ा करना होगा। परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर भी लगाए गए हैं। बैठक में लिया तैयारियों का जायजा: शनिवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में सचिवालय में परीक्षा से जुड़े अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त आशिमा सांगवान ने कहा कि सभी डयूटी मजिस्ट्रेट व सेंटर अधीक्षक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी हिदायतों को अच्छे से पढ़ लें ताकि परीक्षा के समय कोई दिक्कत न आए। बैठक में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य सत्यवान, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, आयोग के अधीक्षक सतीश गांधी सहित सेंटर अधीक्षक व ड्यूटी मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी