मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग

गांव रालियावास निवासी एक छात्र ने गांव के दो युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाएते हुए कार्रवाई की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:31 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 04:31 PM (IST)
मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग
मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : गांव रालियावास निवासी एक छात्र ने गांव के दो युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस को भी इस मामले में शिकायत दी गई थी, परंतु कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है।

पुलिस को दी शिकायत में रालियावास निवासी हर्ष ने कहा है कि 9 सितंबर की शाम को वह ट्यूशन पढ़ कर पैदल अपने घर वापस आ रहे थे। रास्ते में गांव निवासी दो युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था। शोर मचाने पर आरोपित धमकी देते हुए भाग गए। सूचना पर कसौला थाने से एक पुलिसकर्मी बावल सरकारी अस्पताल में पहुंचा तथा जबरदस्ती छुट्टी दिलाकर घर भेज दिया। दस सितंबर को उन्होंने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी, जिसके बाद बावल डीएसपी को जांच सौंपी गई थी। शिकायत पर अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। शिकायत में पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी