पहले राउंड में सीट मिलने पर भी फीस भरने में कम रही रुचि

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 में दाखिले को लेकर प्रक्रिया चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:07 PM (IST)
पहले राउंड में सीट मिलने पर भी फीस भरने में कम रही रुचि
पहले राउंड में सीट मिलने पर भी फीस भरने में कम रही रुचि

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 में दाखिले को लेकर प्रक्रिया चल रही है। शनिवार को पहले राउंड में सीट अलाट होने वाले विद्यार्थियों के फीस जमा कराने की समय सीमा समाप्त हो गई है।

विद्यार्थियों को पहले ही राउंड में सीट अलाट होने के बावजूद उन्होंने फीस जमा कराने में रुचि नहीं दिखाई, जिसके चलते आधे से ज्यादा सीटें अलाट होने के बाद भी खाली रह गईं। अब 18 अक्टूबर को दाखिला पोर्टल पर संस्थानों में खाली सीटें प्रदर्शित की जाएंगी। विद्यार्थी के लिए 18 से 20 अक्टूबर पोर्टल खोला जाएगा, जिसमें विद्यार्थी संस्थानों और ट्रेड चयन में बदलाव कर सकेंगे। वहीं 22 अक्टूबर को दूसरे राउंड की सीट अलाट की जाएगी। जिले में स्थित नौ राजकीय तथा 14 निजी आइटीआइ में विभिन्न ट्रेडों की करीब 5,500 सीटों पर दाखिले होने हैं।

पहले राउंड में सीट अलाट होने वाले विद्यार्थियों की संख्या और फी जमा कराने वाले विद्यार्थियों की संख्या

संस्थान का नाम अलाट सीटों की संख्या फीस जमा कराने वाले

राजकीय आइटीआइ रेवाड़ी 367 128

राजकीय आइटीआइ बेरली 182 58

राजकीय आइटीआइ कुंड मनेठी 228 53

राजकीय महिला आइटीआइ रेवाड़ी 109 64

राजकीय आइटीआइ लैदर गुडस रेवाड़ी 8 4

राजकीय आइटीआइ टांकड़ी 92 36

राजकीय आइटीआइ कोसली 199 66

राजकीय आइटीआइ सहारनवास 127 29

राजकीय आइटीआइ खरखड़ा 72 13 निश्चित ही पहले राउंड में फीस जमा कराने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम रही है। अब सोमवार को पोर्टल पर दूसरे राउंड के लिए संस्थानों में खाली सीटें प्रदर्शित की जाएंगी। विद्यार्थी संस्थान और ट्रेड की पसंद में बदलाव कर सकेंगे। वहीं जिन विद्यार्थियों ने पहले राउंड में सीट अलाट होने के बाद भी दाखिला नहीं लिया है, उन्हें दूसरे राउंड के लिए पुरुष को 500 तथा महिला अभ्यर्थी को 250 रुपये पेनल्टी फीस जमा करानी होगी।

- सुनील यादव, नोडल अधिकारी आइटीआइ

chat bot
आपका साथी