रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने फैक्ट्री में की तोड़फोड़

रंगदारी नहीं देने पर कुछ बदमाशों ने बावल औद्योगिक सेक्टर स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में जमकर तोड़फोड़ की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 04:13 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 04:13 PM (IST)
रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने फैक्ट्री में की तोड़फोड़
रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने फैक्ट्री में की तोड़फोड़

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : रंगदारी नहीं देने पर कुछ बदमाशों ने बावल औद्योगिक सेक्टर स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में जमकर तोड़फोड़ की। बदमाशों ने फैक्ट्री के कर्मचारियों पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। एक कर्मचारी से नकदी भी छीन ली तथा सामान उठाकर फरार हो गए। आरोपित युवक गांव पातुहेड़ा के बताए जा रहे है। कसौला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में नारायणा विहार दिल्ली निवासी नरेश कुमार ने कहा है कि उन्होंने बावल के औद्योगिक सेक्टर-15 में सत्यम पैकेजिग के नाम से गत्ता फैक्ट्री लगाई हुई है। 27 मार्च की रात को करीब साढ़े नौ बजे गांव पातुहेड़ा निवासी प्रदीप, हुकम, झोटा व दो अन्य युवक लाठी-डंडों के साथ फैक्ट्री में घुस आए तथा तोड़फोड़ शुरू कर दी। युवकों ने काम कर रहे श्रमिकों पर हमला बोल दिया तथा फैक्ट्री में खड़े कैंटर के शीशे तोड़ दिए। आरोपितों ने फैक्ट्री के कार्यालय का दरवाजा व दराजें भी तोड़ दी तथा एक कर्मचारी सतीश की जेब से 5700 रुपये छीन लिए। दे चुके है रंगदारी की धमकी शिकायत में नरेश ने कहा है कि आरोपित युवक हर माह 20 हजार रुपये रंगदारी देने की धमकी देते है। आरोपित कई बाद उन्हें धमका कर रुपये ले जा चुके है। अब फिर से हर माह रुपये नहीं देने पर फैक्ट्री नहीं चलने देने की धमकी दे रहे थे। मारपीट के कारण उनके कर्मचारी सतीश व लल्लन घायल हो गए। आरोपितों के कारण उनकी फैक्ट्री बंद होने की कगार पर पहुंच गई है। आरोपित फैक्ट्री से कंप्यूटर का सामान भी उठा ले गए। नरेश की शिकायत पर कसौला थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ तोड़फोड़ करने, रंगदारी मांगने, लूट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी