बलिदानी दीपक कुमार के परिवार के साथ है सरकार

कुलगाम में शहादत देने वाले दीपक कुमार को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। बलिदानी दीपक कुमार का पार्थिव शरीर आने से पहले ही गांव जुड्डी में सैकड़ों की तादाद में लोग उनके अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jan 2021 07:54 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 07:54 PM (IST)
बलिदानी दीपक कुमार के परिवार के साथ है सरकार
बलिदानी दीपक कुमार के परिवार के साथ है सरकार

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : कुलगाम में शहादत देने वाले दीपक कुमार को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। बलिदानी दीपक कुमार का पार्थिव शरीर आने से पहले ही गांव जुड्डी में सैकड़ों की तादाद में लोग उनके अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे। बलिदानी दीपक कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि शहीद देश की अमूल्य धरोहर हैं। हरियाणा सैनिकों की खान है और सेना में हर दसवां जवान हरियाणा से है। उन्होंने कहा कि शहीद दीपक कुमार का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सैनिकों और उनके आश्रितों के मान सम्मान को कटिबद्ध है। ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव पास करके भिजवाने के बाद बलिदानी दीपक के नाम से खेल स्टेडियम का नामकरण किया जाएगा। उन्होंने बलिदानी दीपक कुमार की माता राजकुमारी व पत्नी पिकी को सांत्वना दी और बताया कि बलिदानी परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की राशि दी जाएगी तथा उनके संस्कार स्थल व व्यायामशाला के नाम भी पंचायत से प्रस्ताव आने के बाद बलिदानी के नाम से किया जाएगा। उन्होंने बलिदानी दीपक कुमार के स्वजन को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जिला प्रशासन की ओर से बावल के एसडीएम मनोज कुमार ने बलिदानी के स्वजन को ढांढस बंधाया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार पर जो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, भगवान दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस अवसर पर भाजपा नेता रामपाल यादव, रामफल कोसलिया, बिटटू, प्रशांत यादव, अजय भारतीय, बलजीत यादव, निशांत यादव, मनोज कोसलिया, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान दुष्यंत कुमार, ओमप्रकाश, ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन श्याम यादव, प्रशासन की ओर से बावल के एसडीएम मनोज कुमार, कोसली के तहसीलदार जितेंद्र कुमार, बीडीपीओ नरेंद्र कुमार, नाहड़ चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी