समारोह में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

जैन पब्लिक स्कूल में दिवाली उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:06 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:06 PM (IST)
समारोह में प्रतिभाओं को किया सम्मानित
समारोह में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जैन पब्लिक स्कूल में दिवाली उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जहां भक्ति के अनूठे रूप दिखाए गए, वहीं मिस हरियाणा बनी स्कूल की पूर्व छात्रा समेत जेईई, सीए फाउंडेशन में सफल रहने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि जैन समाज एवं भगवान महावीर विद्यापीठ के प्रधान पदम कुमार जैन ने अभिभावकों से बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने तथा शिक्षकों के सहयोग से उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने की अपील की। विद्यालय के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि संतोष जैन ओडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। प्रधानाचार्य सोनल छाबड़ा ने अतिथियों एवं अभिभावकों का शाब्दिक अभिनंदन किया।

मुख्य अतिथि के साथ जैन समाज के उप प्रधान सुरेंद्र जैन, सचिव राहुल जैन, विद्यापीठ के सचिव अमित जैन, शासकीय निकाय सदस्य शैलेष जैन, सीमा जैन, आदेश जैन और मोहित जैन ने मिस हरियाणा बनी यशोदा चौहान, जेईई में सफल रहे अमन, नितिन व ऋतिक, सीए फाउंडेशन में सफल रहने वाले रक्षित, नितिन, हितेश, ईशान, सक्षम, कोमल, चारवी, पूवर, सिद्धी, ऋषभ और धीरज को सम्मानित किया। छठी से आठवीं कक्षा तक प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे विद्यार्थियों के साथ 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले करीब 150 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रंजना मेहंदीरत्ता, रेखा जैन, सुनीता रानी, नीतू अरोड़ा, टिवंकल आदि की सराहना की। इस मौके पर अंकुर प्रभारी रेणिका जैन, प्रोडिजी प्रभारी मीनू पारिक, लीना मखीजा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी