सीएम विडो पर शिकायत मिलते ही लें संज्ञान

नगराधीश संजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय के सभागार में बैठक लेकर सीएम विंडेा पर मिली शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 05:17 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 05:17 PM (IST)
सीएम विडो पर शिकायत मिलते ही लें संज्ञान
सीएम विडो पर शिकायत मिलते ही लें संज्ञान

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : नगराधीश संजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय के सभागार में सीएम विडो व केंद्रीकृत सार्वजनिक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली पोर्टल को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीटीएम ने कहा कि आमजन की शिकायतों का तय समय सीमा में निवारण करना अधिकारियों का नैतिक दायित्व है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विडो और सोशल मीडिया पर शिकायत मिलते ही उस पर संज्ञान लें और तय समय सीमा में उस शिकायत का निवारण करना सुनिश्चित करें। शिकायत का निवारण होते ही संबंधित पोर्टल पर शिकायतों के समाधान की रिपोर्ट भी अपलोड करें। उन्होंने कहा कि सीएम विडो पर दर्ज शिकायत में देरी के लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेवार होगा। सभी अधिकारी सीएम विडो पर दर्ज शिकायतों की स्वयं मॉनिटरिग करें।

बैठक में डीएफएससी अशोक रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू बाला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी