उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य शिक्षकों का सम्मान

समाज सेवा व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कोसली निवासी राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता दिव्यांग शिक्षक भूदत्त शर्मा को नारनौल में सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:18 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:18 PM (IST)
उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य शिक्षकों का सम्मान
उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य शिक्षकों का सम्मान

संवाद सहयोगी, कोसली: समाज सेवा व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कोसली निवासी राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता दिव्यांग शिक्षक भूदत्त शर्मा को नारनौल में सम्मानित किया गया। प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव और केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति टंकेश्वर कुमार के साथ अन्य विद्वानों ने भूदत्त शर्मा को माता तारामणि देवी उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया।

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी के कुलपति जितेंद्र भारद्वाज, डा. उमाशंकर यादव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष पारीशा शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में प्रदेशभर से 32 शिक्षकों में शत प्रतिशत पैरों व आखों से दिव्यांग शिक्षक भूदत्त शर्मा भी शामिल थे। कार्यक्रम के संयोजक संजय शर्मा ने बताया कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। इसलिए ट्रस्ट हर वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए राज्यस्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करता है। भूदत्त शर्मा शिक्षण कार्य के साथ सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ोतरी के लिए दाखिला एवं नामांकन अभियान चलाते हैं। अभिभावकों को सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हैं। शाम के समय स्लम बस्ती में निश्शुल्क संध्यकालीन कक्षा में अक्षर ज्ञान देते हैं। इसके अलावा प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करते हुए करीब 11 हजार कपड़े के थैले बनवा कर स्कूलों, मार्केट कमेटी, अनाज मंडी, रेलवे स्टेशन कोसली भाकली, कोसली व कान्ड़वास आदि में बांट चुके हैं।

मुख्य अध्यापिका शोभा भारद्वाज भी हुईं सम्मानित: इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय आसलवास की मुख्य अध्यापिका शोभा भारद्वाज को भी माता तारामणी देवी उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शोभा भारद्वाज भी राज्य शिक्षक पुरस्कार से चयनित हैं। इस उपलब्धि पर मीना शर्मा, संजय गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, अनुपमा शर्मा, प्राचार्य नेमीचंद शांडिल्य, साक्षी सहित अनेक लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शोभा भारद्वाज ने राजकीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के साथ सुंदरीकरण में अहम भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी