पुरुष कांस्टेबल परीक्षा के लिए चलेंगी स्पेशल बसें

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा को लेकर रोडवेज प्रबंधन द्वारा स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:37 PM (IST)
पुरुष कांस्टेबल परीक्षा के लिए चलेंगी स्पेशल बसें
पुरुष कांस्टेबल परीक्षा के लिए चलेंगी स्पेशल बसें

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा को लेकर रोडवेज प्रबंधन द्वारा स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। स्पेशल बसों के लिए स्थानीय बस स्टैंड परिसर में रोडवेज प्रबंधन की तरफ से बृहस्पतिवार से अग्रिम बुकिग शुरू की जाएगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 31 अक्टूबर, एक और दो नवंबर को दो सत्रों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

रोडवेज प्रबंधन की तरफ से इससे पूर्व भी परीक्षा स्पेशल बसों का संचालन किया गया था। स्पेशल बसों के संचालन से जहां रोडवेज को अच्छा राजस्व मिला था, वहीं अभ्यर्थियों ने भी समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर राहत की सांस ली। सीमित संख्या में ट्रेनों का संचालन होने के चलते रोडवेज की बसों पर ही परीक्षा के दिन ज्यादा दबाव रहता है। अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्त होने के एक घंटे बाद तक बस के पास पहुंचना होगा। उसके बाद बस गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी। सुबह के समय आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए बसों के चलने का समय:

स्थान 31 की परीक्षा हेतु एक नवंबर की परीक्षा हेतु दो नवंबर की परीक्षा हेतु बस चलने का समय किराया

पंचकुला 30 अक्टूबर 31 अक्टूबर 01 नवंबर रात 9 बजे 780

अंबाला 30 अक्टूबर 31 अक्टूबर 01 नवंबर रात 9 बजे 660

कुरुक्षेत्र 30 अक्टूबर 31 अक्टूबर 01 नवंबर रात 9 बजे 580

यमुनानगर 30 अक्टूबर 31 अक्टूबर 01 नवंबर रात 9 बजे 640

करनाल 31 अक्टूबर 01 नवंबर 02 नवंबर सुबह 3.30 बजे 500

फरीदाबाद 31 अक्टूबर 01 नवंबर 02 नवंबर सुबह 5 बजे 260

शाम के समय आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए बसों के चलने का समय:

पंचकुला 31 अक्टूबर 01 नवंबर 02 नवंबर सुबह 5 बजे 780

अंबाला 31 अक्टूबर 01 नवंबर 02 नवंबर सुबह 5 बजे 660

कुरुक्षेत्र 31 अक्टूबर 01 नवंबर 02 नवंबर सुबह 5 बजे 580

यमुनानगर 31 अक्टूबर 01 नवंबर 02 नवंबर सुबह 5 बजे 640

करनाल 31 अक्टूबर 01 नवंबर 02 नवंबर सुबह 7 बजे 500

फरीदाबाद 31 अक्टूबर 01 नवंबर 02 नवंबर सुबह 9 बजे 260

पुरुष कांस्टेबल परीक्षा के लिए परीक्षा स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां भी कर ली गह हैं। स्थानीय बस स्टैंड परिसर में बृहस्पतिवार से अग्रिम बुकिग भी शुरू हो जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अग्रिम बुकिग करा सकते हैं।

- अशोक कौशिक, महाप्रबंधक रोडवेज परीक्षा के सफल संचालन के लिए तैयारियां करें पूरी : डीसी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 31 अक्टूबर, एक और दो नवंबर को आयोजित की जाने वाली पुलिस कांस्टेबल जीडी की लिखित परीक्षा हेतु उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने बुधवार को जिला सचिवालय सभागार में तैयारियों को लेकर अधिकारियों और केंद्र अधीक्षकों की बैठक ली।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में भी जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिस प्रकार से पूर्व में परीक्षाओं का सफल संचालन हुआ है उसी प्रकार इस बार भी इस परीक्षा का सफल संचालन हो इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी प्लान बनाकर तैयारी करें। जिले के परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित करने के लिए आयोग द्वारा स्पष्ट रूप से नियमावली तैयार की गई है, परीक्षा ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि एचएसएससी द्वारा जारी नियमावली का सही ढंग से अनुपालन हो। दो सत्रों में आयोजित होगी परीक्षा

उपायुक्त ने कहा कि 31 अक्टूबर एक और दो नवंबर को आयोजित होने वाली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रात:कालीन सत्र में सुबह 10:30 से 12 बजे तक तथा सायंकालीन सत्र में दोपहर बाद 3 से शाम 4:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रात:कालीन सत्र में परिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे के बीच में रिपोर्ट करनी होगी, वहीं सायंकालीन सत्र में परिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर दोपहर बाद एक से दो बजे के बीच में रिपोर्ट करनी होगी, अन्यथा परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी