धारूहेड़ा में 18 सरपंच पद महिलाओं के लिए आरक्षित

्रजिला सचिवालय में उपमंडलाधीश रविद्र यादव की अध्यक्षता में बुधवार को धारूहेड़ा खंड के चुनाव के लिए आरक्षण का डा निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:10 PM (IST)
धारूहेड़ा में 18 सरपंच पद महिलाओं के लिए आरक्षित
धारूहेड़ा में 18 सरपंच पद महिलाओं के लिए आरक्षित

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : जिला सचिवालय में उपमंडलाधीश रविद्र यादव की अध्यक्षता में बुधवार को हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 के नियम 6 के अंतर्गत धारूहेड़ा खंड की ग्राम पंचायतों के सरपंच के पद आरक्षित करने के लिए ड्रा निकाला गया। एसडीएम ने बताया कि धारूहेड़ा खंड की 14 ग्राम पंचायतें रसगण, राजपुरा आलमगिरपुर, नंदरामपुर बास, निखरी, ढ़ाकिया, कसौला, कापड़ीवास, सुनारिया असदपुर, बोलनी, गढ़ी अलावलपुर, आसियाकी टप्पा जड़थल, जीतपुरा इस्तमुरार (रोजका) संगवाड़ी व भूड़ला सामान्य वर्ग की महिला सरपंच के लिए तथा डूंगरवास, आकेड़ा, निगानियावास व मुकन्दपुर बसई अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत अलावलपुर, ततारपुर इस्तमुरार, महेश्वरी, पिथनवास, बगथला, कसौली व बालियर कलां को अनुसूचित जाति के लिए सरपंच पद आरक्षित किए गए हैं। धारूहेड़ा खंड की शेष पंचायतें अनारक्षित रहेंगी।

chat bot
आपका साथी