आज रेलमार्ग रोकेंगे प्रदर्शनकारी, दर्जनभर ट्रेन होंगी प्रभावित

दिल्ली-जयपुर में हाईवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा-शाहजहांपुर बार्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में बैठे प्रदर्शनकारियों द्वारा 18 अक्टूबर को अलवर-रेवाड़ी रेलमार्ग को राजस्थान सीमा में बाधित रखा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:44 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:44 PM (IST)
आज रेलमार्ग रोकेंगे प्रदर्शनकारी, दर्जनभर ट्रेन होंगी प्रभावित
आज रेलमार्ग रोकेंगे प्रदर्शनकारी, दर्जनभर ट्रेन होंगी प्रभावित

संवाद सहयोगी, बावल: दिल्ली-जयपुर में हाईवे स्थित जयसिंहपुर खेड़ा-शाहजहांपुर बार्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में बैठे प्रदर्शनकारियों द्वारा 18 अक्टूबर को अलवर-रेवाड़ी रेलमार्ग को राजस्थान सीमा में बाधित रखा जाएगा। प्रदर्शनकारी सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक ट्रैक को रोकेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किए जा रहे रेल रोको प्रदर्शन के लिए रविवार को धरना स्थल पर बैठक हुई। प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलमार्ग रोके जाने से रेवाड़ी-अलवर लाइन पर चलने वाली दर्जनभर ट्रेन प्रभावित होंगी तथा यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ेगी।

अजरका के निकट बाधित करेंगे ट्रैक: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 18 अक्टूबर को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक अजरका के निकट अलवर-रेवाड़ी रेल मार्ग को बाधित रखा जाएगा। कृषि कानून विरोधी ट्रैक पर ही बैठेंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि इसके बाद भी सरकार मांगों को नहीं मानती है तो आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने आमजन से 18 अक्टूबर को रेलमार्ग से सफर न करने की अपील की है। बैठक में किसान नेता राजाराम मिल, तारा सिंह सिद्धू, गुरुचरण सिंह, सतीश, रामकिशन महलावत, महेंद्र करावत, हरिशंकर माडिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव: कृषि कानून विरोधियों द्वारा अलवर-रेवाड़ी रेल मार्ग पर किए जाने वाले प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहेगा। प्रदर्शनकारी इस मार्ग पर अजरका के निकट रेल लाइन पर धरना देंगे। इस दौरान सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक रेवाड़ी की तरफ से जाने वाली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल, सराय रोहिल्ला-बांद्रा स्पेशल, जम्मूतवी-बाड़मेर, आला हजरत एक्सप्रेस, मुज्जफरपुर-पोरबंदर स्पेशल और किशनगंज-अजमेर स्पेशल ट्रेन तथा अलवर से आने वाली आला हजरत स्पेशल और बाड़मेर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। सोमवार को इन ट्रेनों के संचालन के लिए रूट बदलने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी