नियमों की उड़ रही धज्जी, ऐसे कैसे रुकेगा संक्रमण

शारीरिक दूरी का पालन करना बाहर निकलें तो मुंह पर मास्क पहने नियमित अंतराल पर हाथों को सैनिटाइज करना और साबुन से हाथ धोते रहने से कोविड संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 05:27 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 05:27 PM (IST)
नियमों की उड़ रही धज्जी, ऐसे कैसे रुकेगा संक्रमण
नियमों की उड़ रही धज्जी, ऐसे कैसे रुकेगा संक्रमण

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : शारीरिक दूरी का पालन करना, बाहर निकलें तो मुंह पर मास्क पहने, नियमित अंतराल पर हाथों को सैनिटाइज करना और साबुन से हाथ धोते रहने से कोविड संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। यह नसीहत आए दिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी होती रहती हैं। वहीं, अपने ही महकमें में इन नियमों का पालन कितना होता है यह बताने के लिए विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर लगी लोगों की भीड़ को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए हो या फिर कोविड जांच के लिए सैंपल देने के लिए लगी कतार। अधिकांश केंद्रों पर सैकड़ों की संख्या में संक्रमण फैलाने वालों की कमी नहीं है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही कहें या फिर आमजन द्वारा अपने स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़। नागरिक अस्पताल रेवाड़ी, कुतुबपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और संगवाड़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बृहस्पतिवार को लगी भीड़ सरेआम शारीरिक दूरी के पालन की धज्जियां उड़ रही थी। इतना ही नहीं बहुत से लोग ऐसे भी थे, जो मुंह पर मास्क सिर्फ इसलिए पहने हुए थे कि कहीं पुलिस जुर्माना न लगा दे। किसी के नाक के नीचे मास्क लटका था तो कोई गमछा से मुंह ढकने का दिखावा कर रहा था। टीकाकरण के लिए इतनी भीड़

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा : संगवाड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोनारोधी टीके की डोज लगाने पहुंचे लोगों की भीड़ बता रही है कि लोगों को न तो कोरोना संक्रमण का भय है और न ही सरकार के आदेशों की चिता। कोरोनारोधी टीका लगवाने पहुंचे लोग खुलेआम शारीरिक दूरी के पालन का उल्लंघन कर रहे थे। लोग कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर भी गंभीर नहीं हैं। लापरवाही के चलते अब शहरों जैसे हालात गांवों में होने लगे है।

----------------

बढ़ रहे संक्रमण के बीच टीकाकरण का बढ़ा रुझान लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के जिस रफ्तार में मामले बढ़ रहे हैं, उसके अनुरूप जल्द कोरोनारोधी टीके लगवाने से संक्रमण और मृत्यु की संभावना से बचा जा सकता है। पिछले पंद्रह दिनों के दौरान अचानक हो रही मौत के मामलों से लोग टीकाकरण कराने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा टीकों की कमी होने के कारण भी लोगों की भीड़ बढ़ रही है।

chat bot
आपका साथी