पैरा खिलाड़ी लक्षित दिखाएंगे एथलेटिक में दमखम

जिले के गांव खिजूरी निवासी लक्षित विदेश में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:28 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:25 PM (IST)
पैरा खिलाड़ी लक्षित दिखाएंगे एथलेटिक में दमखम
पैरा खिलाड़ी लक्षित दिखाएंगे एथलेटिक में दमखम

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जिले के गांव खिजूरी निवासी लक्षित विदेश में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। बहरीन में एक से दस दिसंबर तक आयोजित होने वाले चतुर्थ एशियन यूथ पैरा गेम्स में शाटपुट और जेवलिन थ्रो में हिस्सा लेने के लिए लक्षित रेवाड़ी से रवाना हो चुके हैं। 17 वर्षीय लक्षित मात्र डेढ़ साल के खेल अभ्यास में बहरीन में पहली बार आयोजित हो रहे इतने बड़े आयोजन में देश की ओर से हिस्सा ले रहे हैं। लक्षित के प्रशिक्षक एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टेकचंद ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन कर लौटने का आशीर्वाद दिया।

टेकचंद जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से राव तुलाराम स्टेडियम में प्रशिक्षक के तौर पर कार्यरत हैं। उनके सान्निध्य में वर्तमान में एक दर्जन पैरा खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। लक्षित भी उन्हीं में से एक हैं। आरपीएस स्कूल धारूहेड़ा के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र लक्षित की करीब तीन साल पहले मोटरसाइकिल से गिरने के कारण रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह व्हील चेयर पर हैं। पैरा प्रशिक्षक टेकचंद को जब लक्षित के बारे में पता चला तो उन्होंने उसका हौसला बढ़ाते हुए खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। फिर लगातार प्रशिक्षण देते हुए पहली बार विदेशी धरती पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने रवाना हुए हैं। 17 वर्षीय लक्षित के पिता शील कुमार निजी कंपनी में काम करते हैं। जिला खेल अधिकारी मदनपाल सिंह ने खिलाड़ी लक्षित को शुभकामनाएं देते हुए अपना ध्यान खेल पर केंद्रित करते हुए जीतकर लौटने की शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में विभिन्न देशों से करीब आठ सौ खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की संभावना है। इस मौके पर खिलाड़ी के चाचा उदय सिंह, प्रशिक्षक और अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी