व्यापारियों से मारपीट कर लूटी प्याज से भरी पिकअप गाड़ी

बदमाशों ने मंगलवार की रात को गांव बोलनी के निकट दिल्ली की आजादपुर मंडी जा रहे व्यापारियों से मारपीट कर प्याज से भरी पिकअप गाड़ी लूट ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 04:39 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 04:39 PM (IST)
व्यापारियों से मारपीट कर लूटी प्याज से भरी पिकअप गाड़ी
व्यापारियों से मारपीट कर लूटी प्याज से भरी पिकअप गाड़ी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : बदमाशों ने मंगलवार की रात को गांव बोलनी के निकट दिल्ली की आजादपुर मंडी जा रहे व्यापारियों से मारपीट कर प्याज से भरी पिकअप गाड़ी लूट ली। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी की, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया।

पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के जिला अलवर के गांव जिदौली निवासी सतपाल ने कहा है कि वह प्याज का व्यापार करते हैं। मंगलवार की रात करीब 9 बजे वह पिकअप गाड़ी में प्याज भरकर दिल्ली की आजादपुर मंडी में जा रहे थे। उनके साथ पिकअप गाड़ी में गांव नगली मूंसी निवासी राहुल, सतपाल व पवन भी थे। गांव बोलनी के निकट पिकअप गाड़ी में सवार होकर तीन युवक वहां पहुंचे तथा उनकी गाड़ी के आगे अपना वाहन लगाकर रास्ता रोक लिया। युवकों ने सतपाल व उनके अन्य साथियों के साथ मारपीट की और प्याज से भरी पिकअप गाड़ी लूटकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा क्षेत्र में नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों के बारे में कुछ पता नहीं लग पाया। कसौला थाना पुलिस ने सतपाल की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छह जनवरी को भी हुई थी लूट छह जनवरी को भी बदमाशों ने दो जगह लूट की वारदात की थी। शहर के गोल चक्कर के निकट से बदमाश पत्थरघटी निवासी थोक व्यापारी सौरभ गुप्ता की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर तीन लाख रुपये व स्कूटी छीन ले गए थे। इसके अतिरिक्त गांव झाबुआ के निकट एक निजी बैंक के कर्मचारी कामरान को टक्कर मारकर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गिरा दिया और पिस्तौल दिखाते हुए उनसे 2.20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। दोनों ही वारदात अभी तक अनसुलझी हैं।

chat bot
आपका साथी